केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले वित्त वर्ष 2024 में काफी तेजी से सड़कों का निर्माण किया। जानकारी के मुताबिक ,पिछले वित्त वर्ष में 12000 किलोमीटर से ज्यादा नेशनल हाईवे बनाए गए हैं। हम आज आपको इस खबर में बता रहे है की सरकार की ओर से किस स्पीड में नेशनल हाईवे का निर्माण किया जा रहा है।
बीते साल बनाया रिकॉर्ड
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2023-24 में 12349 किलोमीटर नेशनल हाईवे का निर्माण किया जो उसकी इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा है। अधिकारी ने आगे कहा कि ,मंत्रालय ने 2023-24 में 8,581 राष्ट्रीय राजमार्ग पर योजनाए आवंटित की की गई।
2023 -24 से पहले भी देश में काफी तेजी से नेशनल हाईवे का निर्माण किया गया। इससे पहले सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2020-21 में रिकॉर्ड 13327 किलोमीटर नेशनल हाईवे का निर्माण किया था। 2021-22 में 10,457 किलोमीटर के मुकाबले 2022-23 में 10,331 किलोमीटर नेशनल लंबे नेशनल हाईवे का निर्माण किया था। 2019 -20 में 10 , 237 किलोमीटर लंबे हाईवे बनाए गए।
नेशनल हाईवे की लंबाई 1.5 गुना बढ़ी
केंद्र सरकार में वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक ,पिछले वर्ष के दौरान पूंजीगत व्यय 3100 करोड़ रुपए की सर्वकालिक को उच्च स्तर पर पहुंच गया। उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे की कुल लंबाई साल 2014 में 91 ,287 किलोमीटर से 1.6 गुना बढ़कर 2024 में 1,46,145 किलोमीटर हो गई।
शुरू हुई पायलट परियोजना
सरकार ने सड़क दुर्घटना पीड़ितों को कैशलेस उपचार प्रदान करने के लिए एक पायलट परियोजना शुरू की है जिसके मुताबिक अगर कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल हो जाता है उसे नजदीकी अस्पताल में डेढ़ लाख रुपए तक के कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। इस परियोजना का मकसद सड़क हादसे में घायल लोगों को जल्द से जल्द आज मैं यह करवाना है।