रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब को आसानी से 28 रन से हराकर प्वाइंट टेबल में खुद की स्थिति मजबूत कर ली यही नहीं सुपर किंग्स मैचों से 12 अंकों के साथ तीसरे नंबर की टीम है। फिलहाल जीत से ज्यादा एम धोनी के चर्चे है उनके आउट होने के चर्चे तो उनके करियर में पहली बार नंबर 9 पर आने के चर्चे हैं और फैन्स के बीच बात के भी चर्चे है की कैसे धोनी को पहली गेंद पर उन्हें चलता करने वाला हर्षल पटेल कितनी सहजता से उनकी विकेट को पी गए।
धोनी के विकेट पर आखिर कोई इतना शांत और सहज कैसे रहता हैं
मानो कुछ हुआ ही ना हो।वही धोनी के विकेट पर आखिर कोई इतना शांत और सहज कैसे रहता हैं। इसकी चर्चा फैन्स में हो रही है और जब बाद में हर्षल से यह सवाल किया गया तो उनके जवाब ने सभी का दिल जीत लिया।
पहली पारी खत्म होने के बाद हर्षल ने ब्रॉडकास्ट में बातचीत में कहा कि ,यह एक ड्राई पिच थी मेरे मन में धोनी के लिए बहुत ज्यादा सम्मान है और यही वजह है कि जब मैंने उन्हें आउट किया तो मैंने उनके विकेट का जश्न नहीं बनाया। मैच के बाकी पहलुओं पटेल ने कहा की दिन में खेलने का एक फायदा यह है की गेंद की साइड काफी रफ रहती है। इस वजह से रिवर्सिंग होती है।
मेरे पहले ओवर में रिवर्स स्विंग हो रही थी। उन्होंने कहा कि आप इतना ज्यादा गेंदबाजी करते हैं यह आपकी उतनी ही बेहतर करने मदद करता है। ज्यादा गेंदबाज मेरी रिवर्स को समझ नहीं सकते है। नेट पर कड़ी मेहनत करने के बाद जब आप मैच के लिए मैदान पर उतरते हैं तो यह आपको बहुत अच्छा परिणाम देती है।