जयपुर अपने वैभव के लिए जाना जाता है। यहां एक से बढ़कर एक बाजार है। कपड़े हो या गहने सभी शानदार मिलते हैं। इन्हीं के बीच एक मार्केट और है वह है बाइक मार्केट। युवाओ में इसका अपना क्रेज है। यहां पुराने और नए तरह के मॉडल मिलते हैं और जो और कहीं नहीं मिलते। जयपुर अपने मार्केट के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। यहां पर पूरे पुराने बाजारों में हर समय रोक रहती है।ये बाजार कपड़े ,चूड़ी ,गहने और मोजड़ियों के होते हैं। इनसे अलग हटकर एक अलग और अनोखा मार्केट भी है यहां।
बाइक मार्केट जयपुर के पुराने बाजारों में से एक है
अजमेरी गेट पर स्थित बाइक मार्केट जयपुर के पुराने बाजारों में से एक है । यह मार्केट 60 साल पुराना है। इसे कमला नेहरू बाइक मार्केट के नाम से जाना जाता है। बाइक प्रेमियों के लिए बाइक ठीक करवाने ,मॉडिफाई करवाने की और खरीदने बेचने के लिए सबसे अच्छा मार्केट है।
एक बार बाइक शोरूम से निकलने के बाद एक बार इस मार्केट में जरूर आती है
इस मार्केट के बारे में कहा जाता है कि एक बार बाइक शोरूम से निकलने के बाद एक बार इस मार्केट में जरूर आती है। कमला नेहरू बाजार जयपुर का सबसे बड़ा और पुराना बाइक मार्केट है। यहां बाइक प्रेमियों की हमेशा भीड़ लगी रहती है। जब से यह खुला है मुन्ना भाई यहां काम करते हैं और कहते हैं मैं अपने पिता के साथ 60 साल पहले या मोटर साइकिल से काम सीखने आया था ।तब से आज तक यही है।
उनके बेटे भी इसी बाजार में मोटर मैकेनिक है उन्होंने की बहुत से युवाओं को यहां काम सिखाया है। कमला नेहरू मार्केट में छोटी बड़ी बाइक मिलकर 150 से अधिक दुकानें हैं । यहां बाइक ठीक करवाने ,मॉडिफाई करवाने वालों की हर समय भीड़ लगी रहती है। यहां बाइक से संबंधित सभी काम करवा सकते हैं। यहां आप नई पुरानी बाइक खरीद और बेच सकते हैं। यहां हर समय बाइक खरीदने और बेचने का कारोबार चालू रहता है। वर्षों से यहां काम कर रहे मुन्ना भाई बताते हैं कि ऐसा मार्केट जैसा 70 से लेकर 90 तक की पुरानी बाइक को लेकर आप अब तक की सबसे अत्याधुनिक बाइक पर काम होता है।
मार्केट में युवा अपने बाइक को मॉडिफाई करवाने जरूरत है
इस मार्केट में युवा अपने बाइक को मॉडिफाई करवाने जरूरत है। बाइक में साइलेंसर ,लाइट्स ,डिजाइनर नंबर प्लेट ,बाइक चमकाने के लिए युवाओं की भीड़ हमेशा रहती इस मार्केट में सभी प्रकार की गाड़ियों की रिपेयरिंग होती है। युवा नंबर प्लेट और बाइक पर अलग-अलग प्रकार के टैटू डिजाइन बनाते हैं। मुन्ना भाई बताते है उन्होने इस मार्केट मेंलैमरेटा स्कूटर से लेकर स्पोर्ट्स बाइक तक रिपेयर हुए कहते हैं पुराने समय की मोटरसाइकिल की बात ही कुछ होती है। यह बाइक मार्केट साल के 365 दिन सुबह 10:00 बजे से रात 9:00 बजे तक खुला रहता है।