Teachers Complaint Redressal :शिक्षकों की शिकायतों पर होगी सख्त निगरानी, शिक्षा विभाग ने शुरू की नई पहल

Saroj kanwar
4 Min Read

Teachers Complaint Redressal: बिहार शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की लंबित शिकायतों को प्राथमिकता से सुलझाने के लिए राज्य के सभी जिलों में वरिष्ठ नोडल अधिकारियों की तैनाती कर दी है. यह अधिकारी ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा, अनुश्रवण (मॉनिटरिंग) और समाधान सुनिश्चित करेंगे. इस कदम का उद्देश्य शिक्षकों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान करना है ताकि वे प्रशासनिक अड़चनों से मुक्त होकर बेहतर ढंग से शिक्षण कार्य कर सकें.

हर सोमवार होगी शिकायतों की समीक्षा बैठक


शिक्षकों की शिकायतों की स्थिति की समीक्षा अब हर सोमवार को की जाएगी. इससे संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है कि वे पोर्टल पर दर्ज मामलों की स्थिति पर नज़र रखें और समय पर कार्रवाई सुनिश्चित करें. इससे शिकायतों के निराकरण में तेजी आएगी और पारदर्शिता भी बढ़ेगी.


मुख्यालय से हुए आदेश,


शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने इस बाबत आदेश जारी करते हुए विभागीय परामर्शियों, विशेष सचिवों, निदेशकों और संयुक्त सचिवों को जिलावार जिम्मेदारी सौंपी है. ये अफसर अब सीधे शिक्षकों से जुड़ी शिकायतों की देखरेख करेंगे और उसे विभागीय स्तर पर हल कराएंगे.


किस जिले के लिए किस अधिकारी को मिली जिम्मेदारी?


बेगूसराय – परामर्शी बैद्यनाथ यादव
मुंगेर – परामर्शी पंकज कुमार
गोपालगंज एवं सीवान – अपर सचिव सज्जन आर.
जहानाबाद – मध्याह्न भोजन योजना निदेशक विनायक मिश्र
शिवहर – प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला
अरवल – विशेष सचिव सुबोध कुमार चौधरी
सारण – विशेष सचिव अनिल कुमार
वैशाली – निदेशक (प्रशासन) मनोरंजन कुमार
सीतामढ़ी – संयुक्त सचिव अमरेश कुमार मिश्र
भागलपुर एवं बांका – संयुक्त सचिव संजू कुमारी
समस्तीपुर एवं दरभंगा – उप सचिव शाहजहां
पटना एवं भोजपुर – विशेष कार्य पदाधिकारी विनीता
नवादा एवं नालंदा – उप सचिव अजीत शरण
मधेपुरा एवं खगड़िया – उप सचिव अमित कुमार पुष्पक
गया एवं औरंगाबाद – विशेष कार्य पदाधिकारी सुषमा कुमारी
बक्सर – विशेष माध्यमिक शिक्षा निदेशक सचिंद्र कुमार
रोहतास – प्राथमिक शिक्षा के संयुक्त निदेशक अमर कुमार
लखीसराय – उप निदेशक नसीम अहमद
मुजफ्फरपुर – उच्च शिक्षा के उप निदेशक दीपक कुमार सिंह
पश्चिम चंपारण – माध्यमिक शिक्षा के उप निदेशक अब्दुस सलाम अंसारी
मधुबनी – प्राथमिक शिक्षा की उप निदेशक उर्मिला कुमारी
शेखपुरा एवं जमुई – प्राथमिक शिक्षा के उप निदेशक नीरज कुमार
पूर्वी चंपारण – प्राथमिक शिक्षा के उप निदेशक संजय कुमार चौधरी
कटिहार एवं पूर्णिया – माध्यमिक शिक्षा के उप निदेशक नरेंद्र कुमार
किशनगंज एवं अररिया – उच्च शिक्षा के उप निदेशक दिवेश कुमार चौधरी
सुपौल एवं सहरसा – माध्यमिक शिक्षा के उप निदेशक अमर भूषण


शिक्षकों को समय पर मिलेगा समाधान


अब राज्य के शिक्षकों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यालय तक दौड़ लगाने की जरूरत नहीं होगी. संबंधित जिले के नोडल अधिकारी से संपर्क कर वे अपनी समस्या को दर्ज करवा सकते हैं. ई-शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से यह प्रक्रिया डिजिटल और ट्रैक करने योग्य बन गई है. जिससे शिकायतों की स्थिति की निगरानी करना भी आसान हो गया है.


प्रशासनिक निगरानी और पारदर्शिता बढ़ेगी


शिक्षा विभाग की इस पहल से एक ओर जहां प्रशासनिक जवाबदेही सुनिश्चित होगी, वहीं दूसरी ओर शिक्षकों को भी भरोसा मिलेगा कि उनकी बात अब अनसुनी नहीं जाएगी. नियमित समीक्षा बैठकें, जिलावार तैनाती और डिजिटल ट्रैकिंग सिस्टम इस योजना को प्रभावी बनाएंगे.

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *