बजट की वजह से नहीं खरीद पा रहे है मनपसंद स्कूटर तो ये पावरफुल स्कूटर आ रहे है एकदम कम कीमत में

Saroj kanwar
2 Min Read

भारतीय मार्केट में अलग-अलग कंपनियों की बेहतर माइलेज और कम कीमत के साथ शानदार डिजाइन और जबरदस्त फीचर से लेस मार्केट में स्कूटर मौजूद है। अगर आप भी अपने लिए एक बेहतर पावर पावरफुल स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपके लिए तीन ऐसी स्कूटर लेकर आए हैं जिन्हें आप देख सकते और अपने बजट के अनुसार खरीद सकते हैं।

Suzuki Burgman Street 125

सुजुकी बुर्गमैन स्ट्रीट 125 स्कूटर में 125 सीसी का इंजन जोड़ा गया है जो 8.5 BHP की पावर और 10 NM का आउटपुट जनरेट करता है। इस स्कूटर की कीमत लगभग 97000 शोरूम तक है। वही माइलेज की बात करे तो इसे आप प्रति लीटर पेट्रोल में लगभग 58.5 किलोमीटर तक है।

Aprilia SXR 160

Aprilia SXR 160 स्कूटर मार्केट में 160 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन के साथ आती है जो 10 पॉइंट 86 BHP की पावर और 11.6 NM की पीक टॉर्क जनरेट करती है और इसे खरीदने के लिए आपको 1 पॉइंट 49 लाख रुपये एक्स शोरूम से खर्च करना होगा जबकि माइलेज के मामले में आप इसे 1 लीटर पेट्रोल में 1 35 kmpl तक चला सकते हैं।

TVS Ntorq Race XP

तीसरी स्कूटर टीवीएस मोटर्स की TVS Ntorq Race XP है एसपीएस जिसमें 124.8 cc , सिंगल सिलेंडर इंजन से लैस किया गया और यह 9.3 bhp की पावर और 10.5 nm का पिक टॉर्क जनरेट करती है इसे खरीदने के लिए आपको 97,491 रुपए के शोरूम खर्च करना होगा और माइलेज के मामले में से 1 लीटर पेट्रोल में 54.33kmpl तक है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *