एक रिपोर्ट के मुताबिक ,तापसी पन्नू ने 23 मार्च को बॉयफ्रेंड और बैडमिंटन प्लेयर माथियास बो से शादी कर ली। रिपोर्ट की माने तो ये शादी उदयपुर में हुयी यह एक बेहद इंटिमेट सेरेमनी थी। शादी से पहले के जश्न और सेलिब्रेशन की शुरुआत 20 मार्च को हुयी। शादी की खबरों के बीच प्रोड्यूसर राइटर कनिका ढिल्ल्न और एक्ट्रेस पावेल गुलाटी की तस्वीर सामने आई है जो तापसी और माथियास के वेडिंग वेन्यू पर थी।
उदयपुर में शादी से तापसी की छोटी बहन शगुन पन्नू की तस्वीर भी शेयर की है
रेडिट पर कुछ लोगों ने उदयपुर में शादी से तापसी की छोटी बहन शगुन पन्नू की तस्वीर भी शेयर की है फोटो में तापसी के साथ उनकी दोबारा और थप्पड़ की को स्टार पावेल गुलाटी भी है। ग्रुप फोटो में में शगुन , पावेल और बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग रेडी समेत कई मेहमान नजर आ रहे है। और ट्रेडिशनल लुक में नजर आए। पावेल गुलाटी ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो भी शेयर की जिसमें वह शगुन और दूसरे मेहमान स्ट्रिंग लाइट्स से जगमगाती सीढ़ीओ पर बैठे थे। इसका केप्शन था , ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार वी डोंट नो व्हेयर वी आर!”
अंदर की तस्वीरों में एक के बारे में एक रेडिट पर एक फैन ने लिखा , मैथियास बो सात्विक चिराग के कोच हैं जो किसी शादी में शामिल हो रहे हैं। इस शादी में तपसी की बहन शगुन भी है । एक ने लिखा, मुझे फोटो पसंद आया अगर यह सच है तो जोड़े को बधाई। एक ने कहा कि , उसने शादी की टूर फैलाते है और फिर भी कहते हैं ,नहीं कुछ नहीं हो रहा है और बकवास है।
इसी बीच कणिका ढिल्लों जिन्होंने तापसी के साथ हसीन दिलरुबा में काम किया है ने हाल जी में मौके या लोकेशन का खुलासा किए बिना अपने पीच साड़ी के लुक की तस्वीरों की एक सीरीज इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। रिपोर्ट की माने तो कनिका और उनके पति हिमांशु शर्मा उदयपुर में तपसी की शादी का हिस्सा है।
रिपोर्ट के मुताबिकेश ,खास दिन का हिस्सा बॉलीवुड की कोई हस्ती नहीं है।रिपोर्ट के वाले से कहा गया है कि ,तापसी की दोबारा और थप्पड़ की कोस्टर पावेल गुलाटी उनकी और माथियास की शादी में मेहमानों के साथ शामिल हुए । अनुरागकश्यप तापसी से काफी करीबी रिश्ता शेयर करते हैं और उन्हें मनमर्जियां और दोबारा जैसी फिल्मों में डायरेक्ट कर चुके हैं और ‘सांड की आंख ‘को प्रोड्यूसर भी रह चुके हैं ने भी उदयपुर के लिए उड़ान भरी।