गेंहू का समर्थन मूल्य हुआ तय ,इस मार्च से शुरू हो रही है खरीद ,यहां जाने पूरा प्रोसेस

Saroj kanwar
4 Min Read

गेहूं का नया अवाक् शुरू हो चूका है ऐसे में सरकार की तरफ से किसानों से निवेदन किया गया क्यों साफ सुथरा गेहूं बेचे जैसे ही गेहूं खरीदे जाएंगे किसानों की खाते में जमा कर दिया जाएगा। बता दे कि गेहूं का समर्थन मूल्य भी तय किया गया है। आइये जानते पूरी रिपोर्ट विस्तार से।

गेहूं का समर्थन मूल्य हुआ तय।

किसानों के लिए फसल की समर्थन मूल्य पर खरीद से जुड़ी हुई एक काम की खबर है । बता दे की गेहूं की फसल की समर्थन मूल्य पर सरकार 10 मार्च से खरीद शुरू करने वाली है। गेहूं का समर्थन मूल्य 2575 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया। भारतीय खाद्य निगम के मंडल प्रबंधक रवि विपणन साल 2025 -26 के तहत अलवर, भरतपुर, डीग, धौलपुर, खैरथल, तिजारा और करौली जिलों में 60000 मेट्रिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य रखेंगे और इसके लिए 33 खरीद केंद्र भी खोले गए है।

राजस्थान में भी खोले जाएंगे गेहूं खरीदने के लिए केंद्र

राजस्थान के अलवर जिले में गेहूं केसमर्थन मूल्य की खरीद के लिए 10 केंद्र खोला जाएगा जो कि अलवर , मालाखेड़ा, राजगढ़ ,लक्ष्मणगढ़ ,रामगढ़ ,रेनी, गोविंदगढ़, खेरली, बानसूर, और खैरथल तिजारा में केंद्र खोले जाएंगे। बता दें की भरतपुर जिले में गेहूं की फसल की समर्थन मूल्य पर बिक्री के लिए 6 केंद्र खोले जाएंगे जो भरतपुर ,भुसा, बयाना ,वैर , रूपवास , नदबई में भी केंद्र खोले जाएंगे। सरकार नवीनतम डीग जिले में भी7 केंद्र खोले जाएंगे जो की पहाड़ी डीग ,कामां, सीकरी, जुड़हेड़ा, गोपालगंज, कुम्हेर में खोला जाएगा। बता दे की गेहूं का समर्थन मूल्य खरीदने के लिए धौलपुर जिले में भी दो केंद्र खोले गए हैं। इस प्रकार करौली जिले में गेहूं के समर्थन मूल्य कीखरीद के लिए 5 निर्धारित केंद्र खोले जाएंगे जिसमें बलवारपुरा ,हिंडौन सिटी ,टोडा भीम ,करौली , जीरोता क्षेत्र को शामिल किया गया है।

जानकारी के अनुसार बता दें की गेहूं का समर्थन मूल्य पर खरीद10 मार्च से शुरू होने वाली है अंतिम तिथि 30 जून गेहूं की फसल की समर्थन मूल्य की खरीद की जाएगी। राजस्थान के किसान सरकार की खाद्य विभाग की वेबसाइट पर जाकर , ईमित्र अटल सेवा केंद्र , स्वयं ऑनलाइन पंजीकरण भी कर सकते हैं। बता दें की पंजीकरण की प्रक्रिया दिनांक 1 जनवरी से शुरू हो चुकी है दिनांक 25 जून 2025 शाम 7:00 पंजीकरण किया जा सकता है। पंजीकरण हेतु जन आधार कार्ड होना आवश्यक है। फसल बेचने के लिए किसान का जन आधार कार्ड ,,गिरदावरी बैंक खाते का विवरण की मूल्य प्रशन खरीद केंद्र पर प्रस्तुत भी करनी होगी।

कितना मिलेगा गेहूं के दाम


भारत सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है। इसके अलावा राजस्थान सरकार की तरफ से बोनस बढ़कर 150 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है। कुल मिलाकर इस बार किसानों को 2575 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने का मौका मिलेगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *