भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का कहना है कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की पांचवे और आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी और अश्विन को देनी चाहिए। भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट मैच 7 से 11 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाएगा। धर्मशाला टेस्ट मैच अश्विन के करियर का 100 VAA टेस्ट मैच होगा। ऐसे में गावस्कर चाहते हैं कि इससे इस अनुभवी स्पिनर का सम्मान भी हो जाएगा।
अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ रांची में अपना 99 वा टेस्ट मैच खेल रहे हैं
37 साल के आर अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ रांची में अपना 99 वा टेस्ट मैच खेल रहे हैं। उन्होंने इस टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा अश्विन का टेस्ट क्रिकेट में यह 35 वी बार पारी में 5 विकेट हॉल है। मौजूदा टेस्ट सीरीज में अश्विन ने 8 पारियों में 17 विकेट ले चुके हैं उन्होंने इसी मैच में अपने 500 टेस्ट विकेट भी पूरी किये। अश्विन ने ने टेस्ट में 35 बार 5 विकेट लेने के साथ दिग्गज अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को की भी बराबरी कर ली है।
रोहित आपको टीम की अगुआई करने का मौका देंगे
तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद गावस्कर ने जिओ सिनेमा पर अश्विन से कहा ,कल भारत जीत जाएगा और इसके बाद टीम पांचवी टेस्ट मैच के लिए धर्मशाला जाएगी। मुझे विश्वास है कि रोहित आपको टीम की अगुआई करने का मौका देंगे। आपने भी अभी तक जो कुछ भी इंडियन क्रिकेट को दिया है उसके लिए यह अच्छा होगा । इसके बाद अश्विन ने गावस्कर को उदार वाला बताते हुए कहा कि इसके लिए आपका आभार सनी भैया।
मैं इन सब चीजों से आगे निकल चुका हूं।
अश्विन ने कहा ,मुझे लगता है कि मैं इन सब चीजों से आगे निकल चुका हूं। इस टीम के साथ बीते पल को एंजॉय कर रहा हूं। यह जितना लंबा खींचेगा उतनी खुशी होगी । भारतीय टीम को रांची टेस्ट मैच को जीतने के लिए 152 रन की जरूरत है। उसके सभी 10 विकेट बचे हुए हैं। भारतीय टीम चौथे टेस्ट मैच को जीत कर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। पहली पारी में 45 रन से बिछड़ने के बावजूद टीम इंडिया के पास इस टेस्ट मैच को जीतने का बेहतरीन मौका है । पांच मेचो की टेस्ट सीरीज में भारत 2 – 1 से आगे है।