Summer Vacation Update: पंजाब के सभी सरकारी स्कूलों में इस समय ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहा है. लेकिन इसी बीच स्टेट कौंसिल फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERT) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के अंतर्गत कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए बाईमंथली टेस्ट-1 आयोजित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
बाईमंथली टेस्ट की तारीख और मोड तय
SCERT द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि यह टेस्ट 10 जुलाई 2025 से 19 जुलाई 2025 तक ऑफलाइन मोड में लिया जाएगा। सभी स्कूलों को अपने स्तर पर डेटशीट तैयार करनी होगी और परीक्षा संचालन की जिम्मेदारी स्कूल प्रमुखों को दी गई है।
कक्षा 6वीं से 8वीं तक की परीक्षा प्रणाली
छठी से आठवीं कक्षा के लिए पंजाबी, अंग्रेजी और गणित विषयों की परीक्षा उन टॉपिक्स से होगी जो जुलाई महीने में मिशन समर्थ योजना के तहत पढ़ाए जा चुके होंगे। इसके अलावा अन्य विषयों का टेस्ट अप्रैल और मई के पाठ्यक्रम से लिया जाएगा।
कक्षा 9वीं से 12वीं तक की परीक्षा योजना
कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सभी स्ट्रीम्स में बाईमंथली टेस्ट केवल अप्रैल और मई के सिलेबस पर आधारित होंगे। यह टेस्ट सभी विषयों के लिए आयोजित किए जाएंगे और मूल्यांकन प्रक्रिया भी एक तय गाइडलाइन के अनुसार होगी।
प्रश्न पत्र और मूल्यांकन प्रक्रिया की रूपरेखा
- टेस्ट कुल 20 अंकों का होगा।
- प्रश्न पत्र संबंधित विषय अध्यापक द्वारा तैयार किया जाएगा।
- परीक्षा विषय के निर्धारित पीरियड के दौरान ही ली जाएगी।
- Mission Samarth के निर्धारित पीरियड्स में कक्षा 6 से 8 के लिए कोई टेस्ट नहीं होगा।
- उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कर परिणाम 10 दिन के भीतर तैयार करना अनिवार्य होगा।
- प्रत्येक स्कूल को विषयवार, कक्षावार और विद्यार्थीवार रिकॉर्ड तैयार रखना होगा।
रिकॉर्ड रखने और मॉनिटरिंग के निर्देश
SCERT ने साफ निर्देश दिए हैं कि हर स्कूल प्रमुख समय पर परीक्षा आयोजित करें और सभी डेटा को स्कूल रजिस्टर में दर्ज करें। परीक्षा परिणाम, उत्तर पुस्तिकाएं, और विद्यार्थियों का प्रदर्शन मॉनिटरिंग के लिए आवश्यक रूप से सुरक्षित रखा जाए।
गर्मी की छुट्टियों में छात्रों की तैयारी रहेगी जारी
हालांकि स्कूलों में छुट्टियां चल रही हैं. लेकिन यह परीक्षा विद्यार्थियों को पठन-पाठन से जुड़े रहने और पुनरावृत्ति का मौका देने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। इससे विद्यार्थियों की सत्र की शुरुआत से ही निरंतर शैक्षणिक पकड़ बनी रहेगी।