Suknya Samriddhi Yojana: 300, 500, 1000, 1500, 2000 जमा करने पर कितना मिलेगा जानें

Saroj kanwar
4 Min Read

आज हम सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में बताने जा रहे हैं। यदि आप सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत महीने दर महीने पैसे जमा करते हैं तो जानेंगे कि आखिर आपको 300, 500, 1000, 1500, 2000 जमा करने पर कितना पैसा मिलेंगे। ध्यान दीजिए सुकन्या समृद्धि योजना केंद्र सरकार की तरफ चलाई जाती है इसमें केवल 10 साल तक की बच्ची के नाम अकाउंट ओपन करके महीने दर महीने पैसे जमा करना होता हैं। यह सरकारी स्कीम और सुकन्या समृद्धि का अकाउंट पोस्ट ऑफिस बैंक में खोला जा सकता है साथ ही पैसे तो सुरक्षित रहता है और तगड़ी ब्याज दर के साथ चक्रवर्ती ब्याज मिलता है।

वर्तमान में सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत निवेश करने वाली निवेशकों की संख्या काफी ज्यादा है

ध्यान दीजिए वर्तमान में सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत निवेश करने वाली निवेशकों की संख्या काफी ज्यादा है ऐसा इसलिए क्योंकि सरकारी बैंक और इसमें पैसे निवेश करने पर कई गुना पैसा मिल जाता है एक उदाहरण के तौर पर देखें तो महीने के ₹2000 अपनी 10 साल की बच्ची अथवा इससे कम उम्र की बच्चियों के नाम जमा करते हैं तो आपको 11 लाख रुपए मिल जाते हैं जबकि आपका कुल जमा मात्र 3.5 लाख ही करना होता हैं।यह अकाउंट केवल बेटियों के नाम से खोला जा सकता है यदि आपके घर में बेटी है तो आप अकाउंट खुलवा सकते हैं अकाउंट खुलवाने की आयु अधिकतम 10 साल की है यानी कि आपकी बेटी के जन्म से लेकर 10 साल की आयु तक सुकन्या समृद्धि का अकाउंट पोस्ट ऑफिस बैंक के अलावा अलावे अन्य अधिकृत बैंकों में खुलवाया जा सकता हैं।

माता-पिता अपने बच्चों के नाम न्यूनतम महीने के ढाई सौ रुपए जमा कर सकते हैं

सुकन्या समृद्धि योजना की राशि तय की गई इसमें कोई भी माता-पिता अपने बच्चों के नाम न्यूनतम महीने के ढाई सौ रुपए जमा कर सकते हैं। जबकि से अधिक सालाना के हिसाब से डेढ़ लाख तक महीने दर महीने जमा कर सकता है । उदाहरण के लिए ₹250 महीना जमा करने पर 1 साल में कुल 3000 जमा होता है। जबकि आप 1 साल में कुल 1.5 लाख तक भी जमा कर सकते हैं, महीने दर महीने के हिसाब से।

कोई सरकारी स्कीम देखने को नहीं मिलेगी

ब्याज दर की बात करे तो सुकन्या समृद्धि आपको 8 पॉइंट 2% का ब्याज मिलता है। जी हाँ , 8 पॉइंट 2% का ब्याज दर मिलता है। इसके अलावा इसके चक्रवर्ती ब्याज मिलता है यही वजह है कि सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत लोग पैसे निवेश करते हुए तगड़ा ब्याज सहित पैसे दिए जाते हैं। सबसे इंपॉर्टेंट फायदेमंद बात ये कि आपको इस स्किम में सालाना निवेश पर 80C के तहत 1.5 लाख तक का छूट मिलने के अलावे ब्याज से कमाएं गए लाखों रुपये पर भी एक रुपये भी टैक्स नहीं देना होता हैं। जी हां कुल मिलाकर बोले तो टैक्स फ्री इन्वेस्टमेंट के मामले में सुकन्या समृद्धि योजना से बेहतर और भी कोई सरकारी स्कीम देखने को नहीं मिलेगी।

300, 500, 1000, 1500, 2000 जमा करने पर इतना लाख मिलेगा

हर माह जमा15 साल तकआपका कुल जमाब्याज (8.2)ब्याज की कुल राशिमैच्योरिटी वाल्यू
300 रुपये15 साल54,0008.2%1,12,2621,66,262
500 रुपये15 साल90,0008.2%1,87,1032,77,103
1000 रुपये15 साल1,80,0008.2%3,74,2065,54,206
1500 रुपये15 साल2,70,0008.2%5,61,3098,31,309
2000 रुपये15 साल3,60,0008.2%7,48,41211,08,412
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *