Success Story: NASA की नौकरी छोड़ 5वें प्रयास में ये महिला बनी IPS अधिकारी, देश की करना चहती थी सेवा 

Saroj kanwar
2 Min Read

IPS Anukriti Sharma Success Story : हर साल लाखों उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा देने आते है. इनमें से बहुत कम लोग होते है जो इस परीक्षा को पास करके IAS, IPS अधिकारी बनते है. IPS बनने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करनी पड़ती है.

आज हम आपको एक ऐसी महिला अधिकारी के बारे में बता रहे है जिन्होंने IPS बनने क लिए NASA की नौकरी छोड़ दी. हम बात कर रहे है आईपीएस अनुकृति शर्मा (IPS Anukriti Sharma)की.

अनुकृति राजस्थान के जयपुर की रहने वाली हैं. अनुकृति का जन्म 14 अक्टूबर 1987 को जयपुर में हुआ और उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई जयपुर से ही की. उसके बाद अनुकृति ने कोलकाता के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च से BSMS की डिग्री हासिल की.

उसके बाद साल 2012 में अनुकृति PHD के लिए अमेरिका के ह्यूस्टन टेक्सास स्थित राइस यूनिवर्सिटी (Rice University) में वोल्केनो रिसर्च के लिए सिलेक्ट हुई.

इतना ही नहीं, PHD करते समय अनुकृति को NASA (नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) से लाखों की सैलरी की जॉब मिल गई. इसमें उन्हें  ज्वालामुखियों पर रिसर्च करनी थी.

इतनी अच्छी जॉब होने के बाद उनका मननहीं लगा और साल 2014 में देश वापस लौट आई. अनुकृति देशकी सेवा करना चाहती थी. इसलए उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू कर दी. साल 2015 में अनुकृति ने अपना पहला अटेंप्ट दिया, लेकिन पहले दो अटेंप्ट में वो असफल रही.

अनुकृति ने हार नहीं मानी और प्रयास करती रही. साल 2018 में अपने चौथे अटेंप्ट में 355वीं रैंक हासिल की और उनका चयन भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के लिए हुआ. लेकिन अनुकृति IPS बनना चहती थी.

इसलिए उन्होंने फिर से UPSC की परीक्षा दी और  साल 2020 में पांचवें प्रयास में अनुकृति IPS अधिकारी बन गई. फिलहाल अनुकृति उत्तर प्रदेश के संभल में बतौर एएसपी(ASP) काम कर रही हैं.

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *