किसानों के साथ ही सरकार की ओर से पशुपालन किसानों के लिए लाभकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। इस कड़ी में राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना का संचालन किया जा रहा है इसके तहत हाल ही में पशुपालक किसानों के खाते में 92.41 करोड़ रुपए की सब्सिडी जारी की गई है। इस योजना के तहत राज्य सरकार के करीब 3.25 लाख पशुपालकों को लाभ मिलेगा। यह सब्सिडी डेयरी किसानों को प्रदान की गई है। दिवाली से पहले दोस्त सब्सिडी का पैसा पाकर पशु पालक काफी खुश है।
मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादन संबल योजना के तहत दुग्ध उत्पादक पशुपालकों को दिया जा रहा है
मीडिया से बातचीत करते हुए राजस्थान के पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि दुग्ध उत्पादकों को दूध के मूल्य का भुगतान आरसीडीएफ द्वारा किया गया है। वही मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादन संबल योजना के तहत दुग्ध उत्पादक पशुपालकों को दिया जा रहा है। इससे दूध उत्पादन उत्पादकों को दोगुना लाभ हो रहा है। इस योजना का लाभ सीधे दूध उत्पादकों को उनके बैंक खातों के जरिए डीबीटी के माध्यम से पहुंचा जा रहा है। पशुपालन मंत्री ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष 2024 के बजटमें मुख्यमंत्री दूध उत्पादन संबल योजना के लिए 600 करोड रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है। मंत्री ने बताया कि इस योजना के लागू होने से दूध उत्पादन की आय में बढ़ोतरी हुई है जिससे दूध उत्पादक किसान पशुधन का अच्छे तरीके से पालन पोषण कर रहे हैं। इसके अलावा राज्य में दूध का उत्पादन भी बढ़ाया जिससे राजस्थान विद्युत उत्पादन क्षेत्र में भारत में अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया।
पशुपालन मंत्री ने राशि वितरण के तुरंत बाद नागौर की डेगाना तहसील के पशुपालक सहदेव दिया से फोन पर बात की तो उसने खुश होते हुए बताया कि उसने दो माह के अनुदान की राशि ₹10000 खाते में प्राप्त हुई है। इसका मैसेज भी उन्हें मोबाइल पर मिल गया। उन्होंने कहा कि समय पर अनुदान राशि मिलने से वे काफी खुश है।
क्या है मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना
राजस्थान में पशुपालकों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना (Mukhyamantri Dugdh Utpadak Sambal Yoja आप ) चलाई जा रही है। इस योजना के तहत सरकारी डेयरी में दूध बेचने वाले पशुपालकों को सरकार की ओर से दूध पर 5 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से सब्सिडी दी जाती है। इससे पहले यहां के पशुपालक किसानों को 2 रुपए प्रति लीटर का अनुदान मिलता था।
राजस्थान के पशुपालक किसान
यदि हम राजस्थान के पशुपालक किसान है तो आप मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादन संबल योजना के तहत राज्य सरकारी डेयरी दूध बेचकर सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए आपको पहले सरकारी डेयरी में अपना रजिस्ट्रेशन आवेदन करना होगा। उसके बाद सरकारी डेयरी पर दूध बेचकर सब्सिडी का लाभ उठा सकेंगे। बता की जून 2024 में राज्य सरकार ने डेयरी के दूध की खरीद मूल्य में 50 पैसे की बढ़ोतरी की थी। दूध की दरों में बढ़ोतरी 11 जून 2024 से लागू हो चुकी है। अब किसानों को 700 रुपए प्रति किलो फैट के स्थान पर 750 रुपए किलो प्रति फैट एवं पांच रुपए मुख्यमंत्री संबल योजना के अतिरिक्त दिया जाता है। इस बढ़ोतरी से राज्य के पशुपालक किसानों को लाभ हो रहा है।