Sukanya Samriddhi Account . केंद्र सरकार अपने विभिन्न योजना के जरिए महिलाओं, नौजवानों सहभागिता बढ़ाने के लिए काम कर रही है। तो बेटियों के पढ़ाई लिखाई और सहारे तक के खर्चे के इंतजाम के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Account) संचालित हो रही है। जिससे अभिभावक बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर सिर्फ ₹250 से खाता खुलवा सकते हैं। जिससे लाखों का फंड जमा कर सकते हैं। खास बात है कि इससे इनकम छूट का भी फायदा दिया जा रहा है।
पहले के समय में बेटियों को बोझ समझा जाता है। जिससे सरकार ने ध्यान केंद्रित करते हुए अभिभावक या माता पिता पहले ही से ही बेटी के लिए कुछ निवेश कर सकें। इसी को देखते हुए सुकन्या समृद्धि योजना संचालित हो रही है। सरकार इस पर सीधे तिमाही पर ब्याज दर करती है। इस योजना की खास बातों में एक 15 साल तक पैसा जमा करना होता है। जिसे हर बैंक या पोस्ट ऑफिस में खोला जा सकता है। हम आपको पंजाब नेशनल बैंक के ऐप से कैसे Sukanya Samriddhi Account खोल सकते हैं। यह बता रहे हैं।
बेटी का ऐसे चुटकियों में खुलेगा SSY अकाउंट
अगर कोई माता-पिता/कानूनी अभिभावक अपनी बेटी के लिए SSY अकाउंट खोलना चाहते हैं, तो जरुरी दस्तावेज में से एक वैध पहचान प्रमाण देना हो, जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस , पासपोर्ट , आधार कार्ड , वोटर आईडी कार्ड है। PNB ONE ऐप से सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट ऐसे खोल सकते हैं।
- आप को सबसे पहले फोन में प्ले स्टोर से जाकर PNB ONE ऐप डाउनडोल करना होगा, जिसे लॉगिन करें।
- अब मेनू में जाकर सर्विस पर जाएं। जिसमें गवर्मेंट इनिशिएटिव सेक्शन होगा।
- अब कई योजना सहित सुकन्या समृद्धि अकाउंट दिखेगा
- जिससे आप को इस खाते के ओपनिंग ऑप्शन पर टैप करना होगा।
- इसके बाद में बेटी का नाम और जानकारी मांगी जाएगी, जिसे भरें।
- अब माता पिता की जानकारी भरनी होगी।
- जिसके बाद में सबमिट करके आगे बढ़ें।
- इसस प्रोसेस के बाद में आप को एख प्रिन्ट आउट मिल जाएगा।
- जिससे सफलता पूर्वक SSY में खाता खुल जाएगा।
आप को इस जबरदस्त खाते के बारें में बता दें कि SSY में 10 साल या उससे कम उम्र की लड़की के अभिभावक या माता-पिता अकाउंट खोल सकते हैं। स्कीम में सालाना कम से कम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। यह योजना 21 में मैच्योर होती है। इस योजना के तहत अकाउंट खुलवाने के 15 साल तक पैसे जमा करना होता है।बेटियों के लिए वरदान है SSY अकाउंट, सिर्फ 250 रुपए निवेश से बनेगा लाखों का फंड!