बिजली की निरंतर बढ़ती कीमतों से लगभग हर मध्यम वर्गीय परिवार परेशान है इसके अलावा ऐसे क्षेत्र जहां पर पर्याप्त रूप से बिजली ही नहीं पहुंच पाती है वहां पर भी संबंधित कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना निरंतर रूप से लोगों के लिए करना पड़ रहा है।
बिजली से संबंधित इन्हीं सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा बहुत ही अच्छा निर्णय लिया गया है जिसके अंतर्गत सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना चलाई गई है। इस योजना में लोगों के लिए सौर ऊर्जा से चलने वाले सोलर पैनल लगवाने हेतु सब्सिडी प्रदान की जा रही है।
ऐसे व्यक्ति जो चाहते हैं कि उन्हें महंगे बिजली बिलों का भुगतान न करना पड़े इसके अलावा जो व्यक्ति ऐसे क्षेत्रों में निवास करते हैं जहां पर बिजली की सुविधा पर्याप्त रूप से नहीं पहुंच पाती है वे व्यक्ति अब बहुत ही कम कीमतों में सरकारी अनुदान के आधार पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं।
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना
सोलर पैनल लगवा लेने से अब निरंतर रूप से बिजली की सुविधा बिल्कुल ही फ्री में प्राप्त हो पाएंगी इसके अलावा देश में भी अब गतिशीलता के साथ सौर ऊर्जा का विकास सक्रिय हो सकेगा। यह योजना लोगों के लिए सोलर पैनल लगवाने हेतु निरंतर ही जागरुक कर रही है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकारी निर्णय अनुसार सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना को 2024 में सामने लाया गया था जिसके अंतर्गत अब तक कई व्यक्ति अपनी सुविधाओं के लिए सौर ऊर्जा से चलने वाले सोलर पैनल को स्थापित करवा चुके हैं और यह ही क्रम अभी भी जारी है।
Free Solar Rooftop Subsidy 2025 Overview
विभाग का नाम | नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय |
संचालक | केंद्र सरकार |
योजना की शुरुआत | 15 फरवरी, 2024 |
उद्देश्य | देश में सौर ऊर्जा के विकास को बढ़ावा देना |
सब्सिडी | ₹78000 |
लाभ | 300 यूनिट बिजली फ्री |
आवदेन | ऑनलाइन |
Category | Sarkari Yojana |
आधिकारिक वेबसाइट | https://pmsuryaghar.gov.in/ |
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के लिए पात्रता मापदंड
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के पात्रता मापदंड निम्न प्रकार से हैं:-
- यह योजना केवल भारतीय व्यक्तियों के लिए ही चलाई जा रही है।
- मुख्य रूप से राशन कार्ड धारक आर्थिक वर्ग से कमजोर मध्यम वर्गीय लोग लाभ ले सकते हैं।
- योजना में आवेदन करने वाला व्यक्ति 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका हो।
- परिवार का बिजली बिल आवेदक व्यक्ति के नाम पर ही आता हो।
सोलर पैनल की क्षमता के हिसाब से सब्सिडी
सोलर रूट टू सब्सिडी योजना की सबसे अच्छी बात तो यह है कि सरकार के द्वारा सोलर पैनल की क्षमता के हिसाब से लोगों के लिए अलग-अलग प्रकार से सब्सिडी प्रदान करवाई जाती है ताकि उनके लिए कम से कम लागत का भुगतान करना पड़े।
बताते चलें कि इस योजना के अंतर्गत घरेलू उपयोगी बिजली हेतु अधिकतम 3 किलो वाट तक के सोलर पैनल लगवाए जाते हैं। जो व्यक्ति 1 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाता है उसके लिए ₹30000 की सब्सिडी ,2 किलोवाट के सोलर पैनल पर ₹60000 की सब्सिडी तथा 3 किलोवाट के सोलर पैनल पर अधिकतम 78000 रुपए तक सब्सिडी के तौर पर प्रदान किए जाते हैं।
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना की विशेषताएं
- सोलर पैनल की लागत के हिसाब से अलग-अलग प्रकार की सब्सिडी का प्रबंध किया जाता है।
- इस योजना में सोलर पैनल का लाभ लेने हेतु आवेदन करना बहुत जरूरी होता है।
- योजना की आवेदन प्रक्रिया बिल्कुल ही फ्री में ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर पूरी करवाई जाती है।
- आवेदन के आधार पर सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना की सब्सिडी को आवेदक के खाते में ही डाला जाता है।
- इस योजना के तहत 300 यूनिट तक की बिजली हर महीने बिल्कुल ही फ्री दी जाती है।
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना का लक्ष्य
सरकार के द्वारा सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना विशेष लक्ष्य के साथ शुरू की गई जिसके अंतर्गत यह सुनिश्चित किया गया है कि इस योजना के दो से तीन वर्षों में ग्रामीण क्षेत्र के 10 लाख तक परिवारों के लिए सोलर पैनल की व्यवस्था को उपलब्ध करवाया जाएगा।
यह योजना अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए निरंतर रूप से गतिशीलता के साथ कार्य कर रही है जिसके अंतर्गत जो भी व्यक्ति इस महीने सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना में सोलर पैनल लगवाने के लिए आवेदन करते हैं उनके लिए एक महीने के भीतर ही सब्सिडी प्रदान करवा दी जाती है।
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना में आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in/ पर जाएं।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पंजीकृत होना होगा और आगे बढ़ना होगा।
- इसके बाद आगे जाते हुए अपने राज्य समेत अन्य डिटेल को सेलेक्ट करें।
- अब कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भरते हुए फॉर्म तक पहुंच जाना होगा और इसे कंप्लीट करना होगा।
- फॉर्म कंप्लीट हो जाने के बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करते हुए सबमिट कर देना होगा।
- इस प्रकार से योजना में आवेदन हो जाएगा जिसका प्रिंटभी निकाल सकते हैं।
3 किलोवाट की सोलर पैनल लगवाने में कितना खर्चा आता है?
3 किलोवाट की सोलर पैनल लगवाने में डेढ़ लाख रुपए तक का खर्च आता है जिसमें 78000 रुपए तक सरकार के द्वारा दिए जाते हैं।
घरेलू उपयोगी बिजली के लिए सबसे बेहतर कौन सा सोलर पैनल है?
घरेलू उपयोगी बिजली के लिए सबसे बेहतर 2 किलोवाट का सोलर पैनल होता है।
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना का उद्देश्य क्या है?
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना का उद्देश्य लोगों के लिए पर्याप्त रूप से बिजली की सुविधा करना और देश में सौर ऊर्जा के विकास को बढ़ावा देना है।