जब भी कोई हैदराबाद का नाम लेता है,तो सबसे पहले दिमाग में बिरयानी आती है।हैदराबादियों के लिए यह सिर्फ एक डिश नहीं,बल्कि इमोशन है।पुराने शहर के वर्षो पुराने भोजनालयो से लेकर भव्य और महंगे रेस्ट्रा तक,हर जगह बिरयानी के सतह हैदराबाद का अलग ही नाता है। हेदवादी बिरयानी का स्वाद आपको कही नहीं मिलेगा।तो चलिए जानते है इन स्वादिष्ट बिरयानी को चखने के लिए किन जगहों पर जाए।
हैदराबाद की टेस्टी बिरयानी
भारत में एकमात्र रेस्तरा हैदराबाद के गांधीपेट में है,जो हैदराबादी और मुगलई डिश के बेहतरीन स्वाद के लिए मशहूर है।
आप तेलंगना में भी लजीज बिरयानी का मजा ले सकते है।यहाँ आमतौर पर लोग हैदराबादी बिरयानी का स्वाद लेने के लिए आते है।यहाँ के कबाब और लस्सी फालूदा भी आप जरूर ट्राय करे।
हैदराबाद की मैं बिरयानी पुरे देश में फेमस है।अगर चारमीनार के आसपास है,तो मैं बिरयानी का लुक उठाने जरूर जाए।
सिकंदराबाद की टेस्टी बिरयानी का स्वाद लेना नहीं भूले।यहाँ के हर रेस्टोरेंट में लोगो की बड़ी संख्या में भीड़ होती है।अगर आप भी इस जगह घूमने जाए तो यहाँ की बिरयानी जरूर ट्राई करे।