सरकार की ओर से किसानों सहित महिलाओं के लाभार्थ कई योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजनाओं में से एक लाडली बहन योजना है। इसके तहत महिलाओं को लाडली बहन आवास योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा । इसमें सरकार प्रदेश की उन जरूरतमंद गरीब लाडली बहनों को मकान उपलब्ध करवाएगी जिनके पास रहने का स्वयं का मकान नहीं है। इस योजना के पहले चरण के तहत एक लाख मकान बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
सरकार पात्र महिलाओं की तीन किस्तों में दिया गया है
इस योजना के तहत सरकार पात्र महिलाओं की तीन किस्तों में दिया गया है जैसा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिया जाता है। इसकी पहली क़िस्त के रूप में महिलाओं को ₹50000 की राशि ट्रांसफर की जाएगी जिससे वह अपने मकान का निर्माण शुरू कर सके।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो यह राशि पात्र बहनों को लाडली बहन योजना की किस्त के साथ ट्रांसफर की जा सकती है। लाडली बहन योजना पीएम आवास योजना की तरह इस योजना में लाडली बहनों को शामिल किया जाएगा जिन्होंने कभी पीएम आवास योजना में आवेदन किया था। लेकिन किसी कारणवश उन्हें लाभ नहीं मिल पाया है।
पीएम आवास योजना के तहत मकान उपलब्ध कराया जाएगा
उन्हें पीएम आवास योजना के तहत मकान उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए जल्द आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ,प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मध्य प्रदेश की सभी 55 जिलों में 38 लाख आवासों के निर्माण को स्वीकृति दी गई थी जिसमें से अब तक 32 लाख आवास पूरे करने दावा सरकार ने किया है। अब शेष 6 लाख आवासों के लिए राशि दी जाएगी।
इसमें से लाडली बहन आवास योजना के प्रथम चरण में एक लाख आवास बनाने का फैसला लिया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना कीतर्ज पर ही प्रदेश स्तर पर महिलाओं के लाडली बहन आवास योजना चलाई जा रही है। इसके तहत ही लाभार्थी बहनों को पीएम आवास योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी की राशि दी जाएगी जिससे वह अपना आवास ले सकेंगी। पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत मैदानी क्षेत्र में मकान के लिए 1 पॉइंट 20 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाती है जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले 1 पॉइंट 30 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाती है।
वही पीएम आवास योजना शहरी के लिए मकान खरीदने के लिए 2 पॉइंट 67 लाख रुपए की सब्सिडी मिलती है। इसके अलावा मकान खरीदने में बनाने के लिए बैंक से लोन लिया जा सकता है। सब्सिडी की रकम सीधे लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर की जाती है। लाडली बहन आवास योजना का लाभ लाडली बहन योजना की पात्र महिलाओं को दिया जाएगा। यह योजना विशेष रूप से प्रदेश की लाडली बहनों के लिए चलाई गई है।
ऐसे में लाडली बहन आवास योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपका नाम लाडली बहन योजना के लाभार्थी सूची में होना जरूरी है। ऐसे में आपको सबसे पहले लाडली बहन योजना के तहत आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद ही आपको लाडली बहन आवास योजना का लाभ मिल सकता है।