Smart Ration Card e-KYC: साहिबजादा अजीत सिंह नगर जिले में स्मार्ट राशन कार्ड योजना के तहत मुफ्त गेहूं का लाभ ले रहे सभी लाभार्थियों को अब अनिवार्य रूप से e-KYC करवानी होगी. यह फैसला पंजाब सरकार द्वारा पारदर्शिता और पात्रता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है.
30 जून तक करवा लें e-KYC
जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक डॉ. नवरीत ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि 30 जून 2025 तक e-KYC पूरी न करने पर लाभार्थियों को मुफ्त राशन की सुविधा से वंचित किया जा सकता है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि समय रहते ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर लें ताकि योजना का लाभ बिना किसी रुकावट के मिलता रहे.
अब घर बैठे ही कर सकेंगे e-KYC प्रक्रिया पूरी
सरकार ने “मेरा ई-केवाईसी” मोबाइल ऐप के जरिए लाभार्थियों को घर बैठे ही e-KYC करने की सुविधा दी है. इस ऐप के माध्यम से अब चेहरे की पहचान (फेस रिकग्निशन) के जरिये e-KYC करना संभव हो गया है. लाभार्थी अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर खुद और अपने पूरे परिवार की पहचान सत्यापित कर सकते हैं.
डिजिटल प्रक्रिया से आसान हुआ काम
पहले जहां e-KYC के लिए सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता था. अब यह काम मोबाइल ऐप की मदद से कुछ मिनटों में पूरा किया जा सकता है. इससे न केवल समय की बचत होगी बल्कि बुजुर्ग और विकलांग लाभार्थियों को भी राहत मिलेगी.
सभी पारिवारिक सदस्यों की e-KYC अनिवार्य
डॉ. नवरीत ने विशेष रूप से जोर देते हुए बताया कि सिर्फ कार्डधारक की नहीं. बल्कि कार्ड में दर्ज सभी पारिवारिक सदस्यों की e-KYC कराना अनिवार्य है. केवल तभी परिवार को आगे भी मुफ्त राशन का लाभ मिलता रहेगा.
फेस रिकग्निशन से कैसे करें e-KYC?
Google Play Store से ‘मेरा ई-केवाईसी’ ऐप डाउनलोड करें.
ऐप खोलकर स्मार्ट राशन कार्ड नंबर या आधार कार्ड से लॉगिन करें.
चेहरे की पहचान (Face Recognition) की प्रक्रिया पूरी करें.
परिवार के अन्य सदस्यों के लिए भी यही प्रक्रिया दोहराएं.
प्रक्रिया पूरी होने के बाद सफलता का मैसेज प्राप्त होगा.
समय रहते पूरा करें प्रक्रिया
डॉ. नवरीत ने दोहराया कि यह सरकारी दिशा-निर्देश के अनुसार जरूरी प्रक्रिया है. जो लाभार्थी इसे 30 जून तक पूरा नहीं करेंगे. उनका नाम स्मार्ट राशन योजना से हटाया जा सकता है. इसलिए यह ज़रूरी है कि सभी पात्र परिवार तुरंत कार्रवाई करें.