Sleeper क्लास का टिकट बुक कर AC डब्बे में कर सकते हैं सफर, बस टिकट बुकिंग करते समय लगाना होगा ये जुगाड़ 

Saroj kanwar
3 Min Read

 हमारे देश में कोने-कोने पर रेलवे में रेल लाइन बिछाया है ताकि भारतवासियों को सफर में किसी भी तरह की समस्या ना आए।देश में भी रोजाना करोड़ों की संख्या में लोग ट्रेन से सफर करते हैं। ट्रेन से सफर करना जितना आरामदायक होता है उतना ही कम खर्चीला होता है। रेलवे भी देश के कोने-कोने तक ट्रेन चलता है ताकि लोग आसानी से सफर कर सके।

 भारतीय रेलवे के द्वारा यात्रियों के सुविधाओं में बढ़ोतरी करते हुए वेटिंग टिकट पर Automatic Upgradation Scheme को और भी आसान बनाया गया है। रेलवे बोर्ड के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अगर आपकी बुक की गई  श्रेणी में सीट उपलब्ध नहीं है लेकिन उससे उच्च श्रेणी में सीट खाली है तो बिना अतिरिक्त शुल्क आपका टिकट अपग्रेड कर दिया जाएगा। साल 2006 में इस नियम को लागू किया गया था।


 अक्सर देखा जाता है कि AC1,AC2 महंगे किराए के कारण  खाली रह जाता है।ऐसे में रेलवे को काफी ज्यादा नुकसान हो जाता है। अब रेलवे के द्वारा ऑटो अपग्रेड स्कीम को लांच किया गया है जिसके अंतर्गत अगर स्लीपर क्लास में आपकी सीट खाली बच जाती है तो आपका टिकट ऑटोमेटिक AC क्लास में Upgrade कर दिया जाएगा।


 कैसे उठा सकते हैं इस स्कीम का लाभ 


 उदाहरण के लिए अगर ट्रेन के First AC में चार सीट खाली है और सेकंड एसी में दो सीट खाली है तो सेकंड एसी के टोटल पैसेंजर्स का Ticket Upgrade करके उन्हें First AC में भेज दिया जाएगा। अगर थर्ड एसी में सीट खाली है तो Sleeper Class वालों का टिकट अपग्रेड करके उन्हें 3rd AC में भेज दिया जाएगा।


बुकिंग के समय इस ट्रिक को करें फोलो 


 जब आप टिकट बुक कर रहे हो तो IRCTC ऑप्शन पूछता है कि क्या आप टिकट पर Upgrade के लिए तैयार है। अगर आप हां का Option चुनते हैं तो आपका टिकट अपग्रेड हो जाएगा अगर आप ऑप्शन नहीं चुनते हैं तो आपका Ticket Upgrade होता।


 टिकट अपग्रेड होने के बाद आपका पीएनआर नंबर नहीं बदलेगा। आपका पीएनआर नंबर से रहता है। अगर टिकट कैंसिल होता है तो आपको पूरा रिफंड आसानी से मिल जाएगा।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *