आईपीएल के 51 ve मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से मात दी। यह आरसीबी की लगातार तीसरी जीत है। इस जीत से आरसीबी के नए रन रेट में सुधार हुआ है। प्वाइंट टेबल से 7 वे स्थान पर पहुंच गई है। गुजरात टाइटंस नोवे स्थान पर खिसक गई है। M चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात की शुरुआत काफी खराब रही।
सिराज ने चार ओवर में 29 रन देकर दो विकेट भी लिए
मोहम्मद सिराज तगड़ी गेंदबाजी की गेंदबाज जी की। शुरुआत में ही रिद्धिमान सहा और शुभमण के विकेट निकालकर गुजरात के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह से छोड़ दिया। सिराज ने चार ओवर में 29 रन देकर दो विकेट भी लिए।
मैंने रिद्धिमान साहा को इसी तरह आउट करने का सोचा था
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने के बाद सिराज ने कहा ,नई गेंद मेरी ताकत है इस सीजन मुझे नई गेंद नहीं मिली थी इसलिए मैं मिस कर रहा था। पिछले साल मैंने नहीं गेंद से अच्छी गेंदबाजी की। इस बार भी जब मुझे मौका मिला तो मैंने अच्छा किया। आज सुबह जब मैं उठा तो मैंने रिद्धिमान साहा को इसी तरह आउट करने का सोचा था । मैं खुश हूं कि जो मैंने सोचा था वह मैदान पर कर पाया।
विराट कोहली का विकेट गिरा तो लगा था कि मैच फंस गया।
गौरतलब है की 11 वे ओवर में जब विराट कोहली का विकेट गिरा तो लगा था कि मैच फंस गया। लेकिन इसमें स्वप्निल और कार्तिक की जोड़ी ने ऐसा नहीं होने दिया। यह आरसीबी के लगातार तीसरी जीत है। वे प्लेऑफ की दौड़ में बने हुए है। आरसीबी की तरफ से सिराज के अलावा यश दयाल और विजय कुमार वैशाख ने 2 -2 विकेट लिए।