Silent Heart Attack: बिना किसी संकेत के हो सकता है दबे पांव आने वाला ये अटैक, इन लोगों के लिए है खतरनाक

Saroj kanwar
3 Min Read

Silent Heart Attack Symptoms : भागदौड़ जिंदगी में अनहेल्दी खाना खाने और ज्यादा तनाव के कारण आजकल लोगों को हॉर्ट से जुड़ी समस्याएं हो रही है. पहले ये समस्या उम्रदराज लोगों में होती थी. लेकिन अब ये समस्या युवाओं में भी देखने को मिल रही है.

आज कल  अखबारों और न्‍यूज चैनल्‍स  सायलेंट हार्ट अटैक की घटानाए देखने और सुने को मिल जाती है. ये आंकड़ा अब बढ़ता ही जा रहा है.  कई बार ऐसा होता है कि उन्हें पता नहीं चलता है उन्हें हार्ट अटैक आया और मेडिकल सहायता मिलने से पहले ही उनकी जान चली जाती है.

बता दें कि सायलेंट हार्ट अटैक के लक्षण इतने कॉमन होते हैं कि लोग मामूली समझ बैठते हैं. बहुत कम लोगों को पता होगा कि साइलेंट हार्ट अटैक एक ऐसा हार्ट अटैक है जिसमें व्यक्ति को बिना किसी लक्षण के ही हार्ट अटैक आ जाता है.

जबतक सामने वाल को समझ आए इतने में तो व्यक्ति की जान चली जाती है. साइलेंट हार्ट अटैक में किसी भी तरह सीने में दर्द या सांस की तकलीफ जैसे लक्षण नीं होते.

साइलेंट हार्ट अटैक में सा गता है कि न्हें सीने में जलन, फ्लू या छाती की मांसपेशियों में खिंचाव हो रहा है. हार्ट में खून के प्रवाह में रुकावट और मांसपेशियों में कुछ समस्‍या के कारण लोगों को हार्ट अटैक होता है. 

सायलेंट हार्ट अटैक के ये हैं सामान्य लक्षण

– इसमें रोज की तरह थकान या तनाव की तरह महसूस होता है.

– नींद पूी न होना, काम या मामूली बीमारियां होना. 

– सीने में हल्का या कई बार तेज दर्द होना.

– घर मे या ऑफिस में हल्का काम करने के बाद सांस की तकलीफ होना.

– चक्कर आना या हल्का सिर दर्द रहना.

किन लोगों को होता है अधिक खतरा

– जो लोग मधुमेह या शुगर के मरीज को इससे खतरा है. 

– जिन लोगों का वजन काफी अधिक हो.

– पहले से ही परिवार में किसी को हार्ट की बीमारी रही हो.

– अगर पहले दिल का दौरा पड़ चुका है.

– अगर काई तंबाकू, सिगरेट का सेवन करता है.

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *