PROTEST ON CANCELATION OF DISTRICT भजनलाल सरकार द्वारा जिले, संभाग को निरस्त करते ही विरोध प्रदर्शन शुरू ।
4 जनवरी को बंद रहेगा सीकर जिला ,आज सीकर में कांग्रेस सहित संगठनों की बैठक में हुआ निर्णय ,बैठक में पीसीएस के गोविंद सिंह डोटासरा ,सीकर सांसद बृजेंद्र ओला, चूरू सांसद राहुल भी मौजूद रहे।
शेखावाटी में विरोध की लहार ,सामाजिक धार्मिक और राजनीतिक संगठन ने भी बंद समर्थन किया है।
इंडिया गठबंधन के बैनर तले गुरुवार को सभा का आयोजन किया गया इसमें 4 फरवरी को सीकर बंद करने का आह्वान किया गया। वही 7 जनवरी को सीकर जिले की उपखंड कार्यालय में ज्ञापन दिया जाएगा। इस जन आंदोलन को कांग्रेस प्रदेश मध्य प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सीकर सांसद अमराराम ,चूरू सांसद राहुल कंस्वा और अभिभाषक संघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में किया जाएगा। बैठक में सीकर संभाग व नीमकाथाना जिला संघर्ष समिति का भी बैठक का गठन किया जाएगा।