आईपीएल में शनिवार को एक शानदार मुकाबला खेला गया। यह खेल 21 साल के खिलाड़ी का कॅरियर बदलने वाला हो सकता है। लखनऊ सुपरजाइंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया मैच युवा तेज गेंबाज मयंक यादव के लिए यादगार बन गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरे लखनऊ ने क्विंटन डिकॉक की 50 और कुणाल पांडे की नाबदाद पारी के दम पर 199 बनाये।
शिखर धवन ने जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर ऐसी आतिशी शुरुआत दिलाई
पंजाब को कप्तान शिखर धवन ने जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर ऐसी आतिशी शुरुआत दिलाई जिससे लखनऊ की हार पक्की लग रही थी। यहां कुछ ऐसा हुआ जिसने मैच को पलट दिया। टॉस जीत के पंजाब किंग्स के खिलाफ लखनऊ की कप्तानी करने उतरे निकोलस पूर्ण ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलने उतरे के एल राहुल जल्दी अपना विकेट गवा बैठे। क्विंटन डि कॉक अपने एक छोर थामे रखा और 50 जमाई। दूसरी तरफ कप्तान निकोलस पूर्ण ने तेज 42 रन की पारी खेली। आखिर में क्रुणाल पांडे की नाबाद 43 रन ने टीम के स्कोर को 8 विकेट के नुकसान पर 199 रन तक पहुंचाया।
धवन और बेयरस्टो की जोड़ी ने जमकर तोड़ा
200 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरे पंजाब के कप्तान शिखर और जॉनी बेयरस्टो ने ऐसी तेज शुरुआत दिलाई जिसने लखनऊ के खेमे में सन्नाटा फैला दिया। केवल 62 बॉल पर दोनों ने मिलकर 100 रन बना डालें। कप्तान निकोलस पूरन ने जिन पांच गेंदबाजों को आजमाए। हर किसी को धवन और बेयरस्टो की जोड़ी ने जमकर तोड़ा।
शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो की अनुभवी ओपनिंग जोड़ी ने10 पॉइंट 2 ओवर में 100 रन बना डाले । कप्तान निकोलस पूर्ण 5 गेंदबाजों को आजमाया लेकिन कोई भी रनों को नहीं रोक पाया और ना ही विकेट निकालने में कामयाब हुआ। यहां कप्तान ने डेब्यू कर रहे 21 साल के मयंक यादव को गेंदबाजी के लिए बुलाया अपनी तूफानी गेंदबाजी से इस युवा ने धवन और बेयरस्टो को परेशानी में डाल दिया।
तीन विकेट लेकर मैच का रुख पलट दिया
इस जोड़ी को तोड़ा और तीन विकेट लेकर मैच का रुख पलट दिया। इस मैच में 56 किलो प्रति किलोमीटर की रफ्तार से गेंद डाली। मयंक ने सीजन में सबसे ज्यादा गेंद का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। 27 रन देखकर तीन विकेट लेकर मयंक ने मैच में न सिर्फ लखनऊ की वापसी कराई बल्कि मैच भी टीम के नाम करवाया।