School Inspection Guidelines: गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल खुलने से पहले छात्रों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर शिक्षा विभाग ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. अब कोई भी सरकारी या निजी स्कूल तब तक नहीं खुल सकेगा जब तक वहां उचित निरीक्षण और जरूरी मरम्मत कार्य पूरे न कर लिए जाएं. शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि स्कूल परिसर, इमारत, बिजली, पानी, शौचालय समेत तमाम बुनियादी सुविधाओं की समग्र जांच अनिवार्य होगी.
स्कूल भवनों और कक्षाओं की होगी कड़ी जांच
शिक्षा विभाग ने कहा है कि हर स्कूल परिसर में मौजूद इमारतों, कक्षाओं, छतों, दीवारों, खिड़कियों और दरवाजों की गहन जांच की जाए. यदि किसी भी स्थान पर दरार, नमी, सीलन या जर्जर स्थिति पाई जाती है, तो उसकी तुरंत मरम्मत की जानी चाहिए. विभाग ने यह भी निर्देश दिया है कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किसी भी जोखिमपूर्ण ढांचे को हटाया जाए या सुरक्षित किया जाए.
बिजली-पानी और शौचालयों की सुविधा होगी प्राथमिकता
स्वच्छता और मूलभूत सुविधाएं हर स्कूल की प्राथमिक आवश्यकता होती हैं. शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिजली की वायरिंग, स्विच बोर्ड, फैन, लाइट, ट्यूब, पानी की टंकी, मोटर, नल और वॉशरूम की पूरी व्यवस्था को चेक किया जाए. लड़कों और लड़कियों के अलग-अलग शौचालयों की सफाई, सेफ्टी और कामकाज की स्थिति को दुरुस्त करना आवश्यक होगा.
खेल के मैदान, गेट और पार्किंग की मरम्मत
केवल कक्षाएं ही नहीं, स्कूल का पूरा परिसर सुरक्षित और व्यवस्थित होना चाहिए. आदेश में कहा गया है कि खेल का मैदान, स्कूल गेट, बाउंड्री वॉल, पार्किंग एरिया, प्रवेश और निकासी मार्ग आदि की हालत की जांच कराई जाए. जहां भी मरम्मत की जरूरत हो, उसे छुट्टियों के खत्म होने से पहले पूरा कर लिया जाए.
निरीक्षण रिपोर्ट होगी अनिवार्य
शिक्षा विभाग ने निर्देश दिया है कि सभी सरकारी स्कूलों को जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को निरीक्षण प्रमाण पत्र जमा करना होगा. वहीं निजी स्कूलों को अपनी निरीक्षण रिपोर्ट अपने रिकॉर्ड में सुरक्षित रखनी होगी. ताकि आवश्यकता पड़ने पर प्रस्तुत की जा सके. निरीक्षण जिला स्तर पर गठित टीम द्वारा चेकलिस्ट के आधार पर किया जाएगा.
निजी बसों का भी होगा नियमानुसार निरीक्षण
जिन स्कूलों में निजी बसों का संचालन होता है. उनकी भी सुरक्षा जांच की जाएगी. इसमें बसों की फिटनेस, चालक का रिकॉर्ड, सीसीटीवी, स्पीड गवर्नर, फायर एग्जिट आदि की जांच होगी. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि बसें सभी सरकारी मापदंडों का पालन कर रही हों.
निरीक्षण प्रक्रिया की मुख्य बातें:
निरीक्षण टीम का गठन करें
सभी जांच के लिए चेकलिस्ट बनाएं
तत्काल आवश्यक मरम्मत कराएं
हर कार्य का रिकॉर्ड बनाए रखें
बच्चों की सुरक्षा पर सरकार का बड़ा कदम
शिक्षा विभाग का यह निर्देश बच्चों के स्वस्थ, सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण में शिक्षा ग्रहण करने की दिशा में अहम पहल है. इससे स्कूल प्रशासन को गर्मी की छुट्टियों के दौरान ही सभी तैयारियां पूरी करने का समय मिलेगा और छात्रों को बेहतर सुविधाओं में पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा.