भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में बड़ी जीत हासिल करके सीरीज में बराबरी की। पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी जिसे भारत ने दूसरा मुकाबला जीत के खत्म कर दिया। विशाखापट्टनम टेस्ट में भारतीय टीम को मिली जीत के बाद पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा लिखा जिसको लेकर हंगामा हो गया है।
कोच राहुल द्रविड़ ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी। इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दो मुकाबले के बाद सीरीज 1 -1 से बराबर हो चुकी है। अब आगे बचे 3 मैच में से जिनके नाम ज्यादा होगी वही ट्रॉफी कर कब्जा जमेगा। भारत किसी भी सूरत में टेस्ट सीरीज को ड्रा कराने की नहीं सोच रहा है। हैदराबाद टेस्ट में हार के बाद भारत ने 106 रन की दमदारजीत दर्ज की। इस जीत के बाद भारतकेपूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने सोशल मीडिया पर टीम के गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कुछ ऐसा लिख दिया जिससे हंगामा हो गया।
सौरव गांगुली ने भारत को मिली इंग्लैंड पर जीत के बाद लिखा जब मैं बुमराह ,सिराज और मुकेश कुमार को गेंदबाजी करते देखता हूं तो सोचता हूं कि आखिर हमें भारत में ट्रेनिंग ट्रैक तैयार करने की जरूरत ही क्या है। अच्छे से विकेट पर मैच खेलने की मेरी चाहत हर एक मैच के साथ और ज्यादा मजबूत हो जाती है। यह गेंदबाज किसी भी सतह पर आपके लिए भी विकेट निकाल सकते हैं। उनको कुलदीप और अक्षर जैसे गेंदबाजों का साथ चाहिए। घर पर जैसी पिच होती है उसकी वजह से पिछले 6 से 7 सालों में बल्लेबाजी का स्तर थोड़ा नीचे गिरा है अच्छे विकेट का होना यकीनन जरूरी है।
सौरभ गांगुली ने ट्रेनिंग ट्रेक बात की थी
सौरभ गांगुली ने ट्रेनिंग ट्रेक बात की थी और दूसरे टेस्ट के बाद भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने इसको लेकर जवाब दिए। द्रविड़ ने कहा ,क्यूरेटर पिच तैयार करते हैं ,हम ‘रैंक टर्नर’ नहीं मांगते। जाहिर तौर पर भारत में पिचों पर गेंद टर्न लेगी। लेकिन गेंद कितना टर्न लेगी में विशेषज्ञ नहीं हूं। भारत में चार या पांच दिनों के दौरान पिच पर स्पिनर्स को मदद मिलती है।