साबरमती से चलने वाली ट्रेन सीतामढ़ी त्योहार पर विशेष गाड़ी गोरखपुर में रात 12ः25 बजे सीतामढ़ी के लिए यात्रा करेगी। वह सीतामढ़ी से चलने वाली ट्रेन साबरमती ट्रेन गोरखपुर से रात में 11:50 बजे हरि झंडी दिखाएगी यात्रियों की होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए 09421/09422 साबरमती सीतामढ़ी गोरखपुर स्पेशल का संचालन 9 फेरो के लिए किया जाएगा।
विशेष गाड़ी नौ फेरे के लिए चलाने की अनुमति पारित की गई
इस ट्रेन में आपको वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे। यह जानकारी cpro पंकज कुमार सिंह ने दी। इस साल में आगामी त्योहारों पर यात्रियों की जुटने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने साबरमती से चलने वाली गाड़ी सीतामढ़ी और सीतामढ़ी से चलने वाली गाड़ी साबरमती त्यौहार विशेष गाड़ी नौ फेरे के लिए चलाने की अनुमति पारित की गई।
साबरमती ट्रेन गोरखपुर से 11:50 बजे आगे के लिए तय करेगी
साबरमती से यह गाड़ी 5 ,12 ,19 ,26 अक्टूबर और 2 ,9 ,16 ,23 ,30 नवंबर को आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसके बाद सीतामढ़ी से 6 ,१३, 20 ,27 अक्टूबर और 4 ,11 ,18 , 25 नवंबर में 2 दिसंबर को रफ्तार लेगी। साबरमती से जाने वाली सीतामढ़ी त्यौहार विशेष गाड़ी गोरखपुर से रात में 12:30 बजे सीतामढ़ी के लिए दौड़ेगी। तत्पश्चात साबरमती ट्रेन गोरखपुर से 11:50 बजे आगे के लिए तय करेगी।
2, 5, 9, 12, 16, 19, 23 एवं 26 नवंबर को चलाई जाएगी
इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो शयनयान , शयनयान श्रेणी के 12 साधारण द्वितीय श्रेणी के लिए चार सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे।विहार टर्मिनस से 26 एवं 29 अक्तूबर तथा 2, 5, 9, 12, 16, 19, 23 एवं 26 नवंबर को चलाई जाएगी।
आनंद विहार टर्मिनस से यह ट्रेन रात में 11ः 15 बजे प्रस्थान करेगी
वहीं गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस त्योहार विशेष गाड़ी 27 एवं 30 अक्तूबर और तीन, छह, 10, 13, 17, 20, 24 एवं 27 नवंबर को चलाई जाएगी। आनंद विहार टर्मिनस से यह ट्रेन रात में 11ः 15 बजे प्रस्थान करेगी। दूसरे दिन दोपहर 2 बजे यह ट्रेन गोरखपुर आ जायेगी। वहीं गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस त्योहार विशेष गाड़ी गोरखपुर से शाम 05ः25 बजे प्रस्थान करेगी। इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 16, साधारण द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी का एक सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे।