रॉयल एनफील्ड ने भारत के बाद यूरोप में शॉटगन 650 को लांच कर दिया। यह मोटरसाइकिल यूरोप में इंडियन मॉडल की आने की कुछहफ्तों बाद ही पेश किया गया यानी यूरोप में भी नई शॉट गन 650 की बिक्री शुरू हो गई है। नई रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 की यूके में कीमत है हजार 6,699 पाउंड यानी 7.5 लाख रुपए रखी गई।
इटली में भी इसकी कीमत 7300 यूरो
यूरोप में इतनी महंगी शॉट गन 650 होने का कारण है कि भारत से यहां तक पहुंचने में काफी खर्च हुआ इटली में भी इसकी कीमत 7300 यूरो यानी लगभग 6 पॉइंट 18 लाख रुपए से शुरू हो रही है। आपको बता दे की शॉटगन 650 को भारत रॉयल एनफील्ड की तमिलनाडु स्थित फैक्ट्री में बनाया जाता है और वैश्विक स्तर पर बेचा जाता है।
भारत में इसकी कीमत एक्स शोरूम 3 पॉइंट 59 लाख रुपए है नई रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 प्लेटफार्म पर आधारित चौथा मॉडल है। इसके पहले कंपनी ने शॉट गन 650 इंटरसेप्टर ,कॉन्टिनेंटल जीटी और सुपर मितियोर जैसे मॉडल पेश किये है।
शॉटगन 650 के यूरोपियन मॉडल को 46.4 bhp और बाद 52 पॉइंट 3 nm का पिक टॉर्क के लिए ट्यून किए गए सुपर मिटियोर 650 के समान ₹650 सीसी इंजन का उपयोग किया गया है।
मोटरसाइकिल का डिजाइन
आपको बता दें कि यूरोप मॉडल का रंग और लोक भारतीय वर्जन के जैसा है। इसमें घुमावदार फेंडर ,एक चपटा और छोटा फ्यूल टैंक ,सेंटर सेटफुटपेग के साथ एक चौड़ा हेंडलबार और एक फ्लोटिंग राइटर सीट मिलती है।
जैसा की हम जानते हैं रॉयल एनफील्ड अपनी बाइक को रिमूवल रियर रियल सीट और लगेज रैक को साथ बेचती है। आपको बता दे की इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 140 mm है जो थोड़ा कम है और इससे समस्या हो सकती है।
जैसा कि हम आपको बता दें कि यूरोप में बिकने वाले रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 के सभी फीचर्स भारतीय मॉडल के समान है इसमें 648 सीसी पैरेलल ट्विन इंजन का उपयोग किया गया है जो 46.4bhp और 52 पॉइंट 3 nm का पीक टॉर्क के लिए ट्यून किया गया है। इसके साथ इस 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बाइक के फ्रंट में usd फ्रॉक्स और पीछे की तरफ ट्विन शॉक्स है।
कलर ऑप्शन की बात करें तो यह मोटरसाइकिल मोनोटोन और डुएल टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।