रोहित शर्मा ने नहीं मानी सरफराज खान कि बात लेकिन जब सामने आया नतीजा तो उड़ गए होश ,यहां देखे वायरल वीडियो

Saroj kanwar
2 Min Read

भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। पहले दिन टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज जैक करोली टॉप स्कोरर रहे। अश्विन की तरह अपना 100 वा टेस्ट खेल रहे था। जॉनी बेयरस्टो सलामी बल्लेबाज बेन डकेट,जो रुट और बेन फॉक्स की शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे।

पहली पारी के दौरान रोहित शर्मा ने डीआरएस में गलती कर दी

भारत की तरफ से स्पिनरों के द्वारा शानदार गेंदबाजी की गई। कुलदीप यादव की पांच और 100 वा टेस्ट खेल रहे है। ऑफ़ स्पिनर के चार विकेट से इंग्लैंड को 218 रन समेटने के बाद भारत ने पांचवे और अंतिम टेस्ट की पहले दिन एक विकेट पर 135 रन बनाकर अपना पलड़ा भारी रखा। पहली पारी के दौरान रोहित शर्मा ने डीआरएस में गलती कर दी।

26 ओवर की पांचवीं गेंद पर इंग्लैंड की ओपनर जैक क्रोली भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव की गेंद पर शॉट लगाने से चूक गए और गेंद विकेटकीपर ध्रुव जरेल के पास टकराकर लेग साइड की और चली गयी जहाँ सरफराज खान जमीन पर गिरने से पहले उसे लपकने के लिए तेजी दिखाई और गेंद को लपक लिया। इसके बाद भारतीय टीम की तरफ से खासकर सरफराज की ओर से अपील की भी की गई।

मैदानी अम्पायर आश्वश्त नहीं थे। लेकिन सरफराज को वहां विकेट मिलने का भरोसा था। हालांकि ज्युरेल को ऐसा नहीं लगा और रोहित ने सरफराज के डीआरएस के अनुरोध को ठुकरा दिया। लेकिन फिर कप्तान का आश्चर्य हुआ जब रिप्ले में और अल्ट्राएज ने पुष्टि की कि क्रोली के बल्ले ने गेंद का किनारा लिया था। बड़े पर्दे पर देखने के देखने के बाद सरफराज ने मुस्कुराने के अलावा कुछ नहीं किया और जवाब में भारतीयकप्तान भी हंस पड़े।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *