भारतीय जनता रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांचवी और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन शानदार शतक बनाया। यह उनके करियर का 12 वां शतक रहा । रोहित शतक का शतक आना भर था कि देखते-देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। साथ ही उनके समर्थक भीउमड़ पड़े की इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ज्यॉफ बॉयकॉट को जवाब देने के लिए।
यह रोहित का शतक का असर रहा की भारत दूसरे दिन की समाप्ति पर 255 रन की बढ़त लेकर ड्राइविंग सीट पर आ गया है। दिन का खेल खत्म होने भारत ने 8 विकेट की होने के समय भारत ने 8 विकेट पर 483 रन बना लिए है। जाहिर बात है की भारत अपनी बढ़त को लेकर अंग्रेजों पर सिकंजा कास सकता है।
भारतीय कप्तान के समर्थक भी बॉयकॉट पर टूट पड़े
दरअसल रोहित ने शतक से बॉयकॉट का जवाब दिया है तो भारतीय कप्तान के समर्थक भी बॉयकॉट पर टूट पड़े। दरअसल कुछ दिन पहले ही बायकॉट ने कहा था कि ,रोहित शर्मा 37 साल के हो चुके है और उनका ज्यादा सर्वश्रेष्ठ समय निकल चुका है। लेकिन रोहित ने महान खिलाड़ियों की तरह जवाब दिया और अभी सीरीज में एक पारी बाकी रहने तक 44 पॉइंट 44 की औसत से 400 बना कर दोनों ही टीमों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज में चौथे नंबर पर है।
सोशल मीडिया पर इन चाहने वालों का जवाबदेखिए
अब बॉयकॉट हो या कोई और हो अगर रोहित को कुछ कहा जाएगा तो भला उनकी करोड़ चाहने वाले फेन्स कहां शांत बैठने वाले।