रेनॉल्ट की नई इलेक्ट्रिक बाइक आ रही है मार्केट में धमाका करने ,टायरों को लुक है सबसे शानदार

Saroj kanwar
3 Min Read

इलेक्ट्रिक बाइक का दबदबा दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में हर कोई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी इलेक्ट्रिक फील्ड में धांसू बाइक और गाड़ियां बनाने में ज्यादा ध्यान दे रही है। इसीक्रेज को देखते हुएए Renault ने भी अपनी इलेक्ट्रिक वाहन को लांच कर दिया और कुछ की तैयारी चल रही है । उनमे से ही एक हैं Heritage spirit scrambler इलेक्ट्रिक बाइक। हालांकि कंपनी ने अपने रापचिक लुक वाली इलेक्ट्रिक बाइक हेरिटेज स्पिरिट स्क्रैम्बलर को पेरिस मोटर शो 2024 इवेंट पेश कर दिया है । लेकिन अभी लॉन्च नहीं किया गया । क्योंकि अभी और इससे बेहतर बनाने के लिए इस पर काम चल रहा है। लेकिन फिर भी हर बार की तरह इस बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लीक हो चुके हैं। चलिए ,इसके बारे में पूरी डिटेल देखते हैं।

इंजन स्पेसिफिकेशन

हेरिटेज स्पिरिट स्क्रैम्बलर में कंपनी के दमदार इंजन के नाम पर 4.8 kwh की पावरफुल बैटरी सेट की है जो मुख्य 10 bhp के अधिक तम पावर के साथ 280 न्यूटन मीटर का पिक और जनरेट करने की क्षमता से लैस है। वही इसे एक बार चार्ज कर लेने पर आप 110 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं।

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें भर भर के फीचर्स दिए हैं जिनमें USD टेलीस्कोप फ्रंट फोर्कस, और रियर डिस्क ब्रेक सिस्टम ,17 इंच अल्युमिनियम वायर स्पोक व्हील्स ,रियल मोनोशॉक यूनिट ,ब्रेम्बो ब्रिक्स ब्रिक्स कैलिपर्स ,छोटी एलईडी हेडलाइट ,एलइडी टेल लाइट ,फ्यूल टैंक की जबरदस्त एलिमेंट ,गोल मीरर, बेस्ट क्वालिटी लेदर सीट, इत्यादि शामिल है।

डिजाइन के मामले में बाइक एकदम शानदार है और टायर इतने चौड़े हैं कि आपने कभी देखे नहीं होंगे।। टायरों को वाकई शानदार डिजाइन देते हुए एकदम नेक्स्ट लेवल की लुक दी है जो बाइक को चार चांद लगा रहे हैं।

कीमत और कब होगी लॉन्च

अगर बात करें Heritage spirit scrambler price in india? और Heritage spirit scrambler release date? की तो जानकारी के लिए बता दे किसी इसके लॉन्च करने समय कोई ऑफिशियल जानकारी मौजूद नहीं है । लेकिन फिर भी इसे 2025 के जनवरी या फरवरी महीने में लॉन्च करने की पूरी संभावना है। कीमत की बात करें तो उसकी बेस मॉडल की कीमत 21.2 लाख होगी। वहीं इसके ऊपर वेरिएंट की कीमत 23 लाख के बराबर होगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *