Renault Kiger Facelift CVT वेरिएंट: 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट और EMI के साथ जानें पूरी जानकारी

Saroj kanwar
2 Min Read

Renault Kiger Facelift: रेनो ने भारतीय बाजार में अपनी नई काइगर फेसलिफ्ट एसयूवी को लॉन्च किया है। यदि आप इस एसयूवी के CVT वेरिएंट को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यहां हम आपको बताएंगे कि दो लाख रुपये की डाउन पेमेंट के बाद हर महीने कितनी EMI देनी होगी।

कीमत और ऑन रोड कीमत
काइगर फेसलिफ्ट के CVT वेरिएंट को रेनो ने 9.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। दिल्ली में इसे खरीदने पर इस कीमत के साथ रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस के खर्च भी जुड़ेंगे। रजिस्ट्रेशन टैक्‍स लगभग 70,000 रुपये और इंश्योरेंस करीब 43,000 रुपये के आसपास होगा। इस हिसाब से दिल्ली में काइगर फेसलिफ्ट की ऑन रोड कीमत 11.13 लाख रुपये हो जाती है।

EMI की जानकारी
यदि आप दो लाख रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं, तो आपको 9.13 लाख रुपये का फाइनेंस बैंक से लेना होगा। बैंक द्वारा 9 फीसदी की ब्याज दर पर सात साल के लिए फाइनेंस किए जाने पर हर महीने 14,688 रुपये की EMI देनी होगी।

कुल खर्च
सात साल के दौरान आपको कुल 3.20 लाख रुपये का ब्याज देना होगा, जिससे आपकी काइगर की कुल कीमत करीब 14.33 लाख रुपये हो जाएगी। यह कीमत एक्स-शोरूम, ऑन रोड और ब्याज सभी को मिलाकर होगी।

प्रतिस्पर्धी एसयूवी
काइगर फेसलिफ्ट का मुकाबला भारतीय बाजार में कई लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी से है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Nissan Magnite, Hyundai Venue, Kia Sonet, Tata Punch, Maruti Brezza और Kia Seltos जैसी गाड़ियों से होगा।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *