आज दुनिया में बहुत सारी तरह की शराब मिल जातीमिलती है। बियर ,व्हिस्की ,वाइन या वोदका का हमारे देश में सबसे ज्यादा पी जाने वाली अल्कोहल है। आमतौर पर शराब में लोग पानी मिलाकर पीते हैं और वही कुछ लोग सोडा या कोल्डड्रिंक मिलाकर पीते हैं। रेड वाइन को पीने वाले लोगों को पता है इससे किसी और आप आम शराब की तरह नहीं पिया जा सकता इसे पीने का तरीका अलग है।
रेड वाइन पीते समय आप इसमें पानी ,सोडा या कोल्ड ड्रिंक मिला सकते हैं
वैसे सवाल उठता है कि की रेड वाइन पीते समय आप इसमें पानी ,सोडा या कोल्ड ड्रिंक मिला सकते हैं और अगर कभी मिलाकर पी ली तो उसके बाद आपके साथ क्या होगा। इसका आपके शरीर पर क्या प्रभाव पड़ेगा। भारत में शराब पीने वालों की तादाद बहुत ज्यादा है। यहां ज्यादातर लोग शराब पीने के लिए पानी ,सोडा और कोल्ड ड्रिंक का प्रयोग करते हैं। लेकिन बात जब रेड वाइन की आती है तो यह फिर पूरी तरीका बदल जाता है। रेड वाइन को उच्च वर्ग की शराब कहा जाता है यह आम शराब से महंगी होती है इसलिए इसे सब अफोर्ड नहीं कर पाते हैं। कहा जाता है यह रेड वाइन जितनी पुरानी होती है उसकी कीमत उतनी ही ज्यादा होती है।
इस ग्लास में निकालने के बाद सबसे पहले राउंड राउंड चार बार हिलाया जाता है
वहीं जहां तक रही उसे पीने के तरीके की बात तो इस ग्लास में निकालने के बाद सबसे पहले राउंड राउंड चार बार हिलाया जाता है ,फिर इसकी सुगंध ली जाती है और इसके बाद छोटे-छोटे शिप में से पिया जाता है। जहां तक रही इसमें पानी ,सोडा और कोल्ड ड्रिंक मिलाकर पीने की बात तो आप ऐसा कर सकते हैं। इसमें आपके शरीर में बिल्कुल वही फर्क पड़ेगा जो अन्य शराब के साथ पानी ,सोडा और कोल्ड ड्रिंक मिलाकर पीने से पड़ता है ,हालांकि जितने भी समझदार लोग पीते है रेड वाइन के साथ पानी ,सोडा और कोल्ड ड्रिंक मिलाकर नहीं पीते हैं।
सोडा मिलाना हो सकता है खतरनाक
ऐसा देखा जाता है जो शराब स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है ,लेकिन जब आप इसमें सोडा और कोल्ड ड्रिंक मिलाकर पीते हैं तो वह और भी ज्यादा हानिकारक हो सकता है। दरअसल सोडा में कार्बन डाइऑक्साइड के साथ फास्फोरिक एसिड भी होता है यह शरीर में मौजूद कैल्शियम को धीरे-धीरे खत्म कर देता है ओस इसकी वजह से कैल्शियम यूरिन के जरिए शरीर से बाहर निकल जाता है और इसकी वजह से हड्डियां कमजोर होने लगती है। वही कोल्ड ड्रिंक की बात करें तो सोडे के मुकाबले कोल्ड ड्रिंक में चीनी की मात्रा ज्यादा होती है , वही शुगर की मात्रा जैसे हमारा शरीर ज्यादा अल्कोहल हेंडल नहीं कर पाता है ऊपर से कोल्ड ड्रिंक में कैफीन की मात्रा भी काफी अधिक होती है। शराब लोगों को स्वस्थ बनती है और कैफीन कोसुस्ती खत्म कर नींद भगाने का काम करती है। शराब को कोल्ड ड्रिंक पीने वालों को डिहाइड्रेशन और हैंगओवर की दिक्कतें ज्यादा होती है।