शिक्षा विभाग विभिन्न कार्यालय में समूह ग श्रेणी के कर्मचारियों के 990 पद रिक्त पड़े है। शिक्षा निदेशालय की ओर से आशुलिपिक एवं कनिष्ठ सहायक के रिक्त इन पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन सेवा चयन आयोग को भेजा जा चुका है। प्रदेश के कुछ मंडली सहायक संयुक्त शिक्षा निदेशक ,कई जिला विद्यालय निरीक्षक ,जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थानों ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ,मंडलीय शिक्षा निदेशक मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक सहित कुछ अन्य कार्यालय में समूह-ग श्रेणी के पद रिक्त है।
शासन स्तर से अनुमति मिलने पर भर्ती विज्ञापन जारी किया जाएगा
पद रिक्त होने से कार्यालय इस समय से कामकाज निश्तरित करने पर असर पड़ रहा है ,रिक्त पदों का अधियाचन अलग-अलग तिथियां में भेजा जाएगा। अपर शिक्षा निदेशक कामता रामपाल के अनुसार ,रिक्त पदों पर आशुलिपिक के 115 एवं कनिष्ठ सहायक के 875 है। रिक्त पदों पर भर्ती के लिए शासन स्तर से अनुमति मिलने परभर्ती विज्ञापन जारी किया जाएगा ।
समकक्ष क्वालिफकेशन स्पष्ट नहीं होने से अटकी है
विज्ञापन के साथ ही पदों के के लिए भी सारी क्वालिफकेशन स्पष्ट होगी। इसके अलावा अखंड खंड शिक्षा अधिकारियों के रिक्त पदों पर भर्ती समकक्ष क्वालिफकेशन स्पष्ट नहीं होने से अटकी है। क्वालिफिकेशन स्पष्ट होने के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से भर्ती व। ज्ञापन जारी किया जाएगा।