इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का काउंटडाउन जारी है। 22 मार्च आईपीएल सीजन की 18 वे सीजन शुरुआत होगी। सबसे फ्रेंचाइजी इसकी तैयारी में जुटी है इसी बीच सोमवार को आरसीबी का अनबॉक्स इवेंट में हुआ। इसमें विराट कोहलीविराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नए कप्तान रजत पाटीदार को सपोर्ट किया। उन्होंने कहा कि रजत लंबे समय तक टीम की कप्तानी कर सकते हैं।
2008 से आरसीबी के लिए खेल रहे कोहली
कोहली 2018 के आईपीएल की शुरुआत में आरसीबी के साथ है। उन्होंने कई सालों तक आरसीबी कप्तानी भी की है। वही पाटीदार को फाफ डु प्लेसिस की जगह टीम की कप्तानी सौंपी गयी है। फाफ अब दिल्ली कैपिटल्स के उप कप्तान है। कोहली नेअनबॉक्स इवेंट में आरसीबी के फैंस से कहा की ,रजत लंबे समय तक टीम की कप्तानी करेगा वह शानदार काम करने वाला है उसके पास में वह सब कुछ है जो सफल होने के लिए जरूरी है।
आरसीबी ने अब तक आईपीएल का एक भी ख़िताब नहीं जीता है। कोहली ने कहा वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है यहां मैं 18 साल से हूं और आरसीबी से प्यार करता हूं इस बार हमारे पास एक बेहतरीन टीम है। टीम में बहुत प्रतिभा है। मैं व्यक्तिगत रूप से इस सीजन को लेकर बहुत उत्साहितहूँ। टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के बाद कोहली का यह पहला आईपीएल होगा। पहला आईपीएल होगा ।
इवेंट मेंरजत पाटीदार ने कहा की ,विराट भाई , अब्राहम डिविलियर्स, क्रिस गेल जैसे दिग्गज RCB के लीयते खेल चुके है। मैं उन्हें खेलते देखकर बड़ा हुआ हूँ शुरू से ही मुझे यह फ्रैंचाइजी काफी पसंद रही है। मुझे खुशी है कि मुझे इस टीम की कप्तानी का मौका मिला है।