Ratlam Railway Mandal: रतलाम-वडोदरा के बीच 2030-31 तक बिछ जाएगा तीसरा और चौथा ब्राडगेज ट्रैक, 8885 करोड़ रुपए मंजूर

Saroj kanwar
2 Min Read

Ratlam Railway Mandal: दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग के रतलाम रेल मंडल के लगभग 188 किलोमीटर लंबे रतलाम-गोधरा सेक्शन में 2030-31 तक चार ब्रॉडगेज रेल लाइनें हो जाएंगी। खास बात यह है कि ये चार रेल लाइनें गोधरा नहीं उसके आगे वडोदरा तक बिछाई जाएंगी। अभी इस सेक्शन में डबल यानी दो ट्रैक हैं। अब तीसरा और चौथा ट्रैक बिछाया जाना है। सारा काम प्लानिंग के अनुसार चला तो 2030-31 तक इन तीसरे और चौथी लाइन पर रेलगाड़ियां भी दौड़ने लगेंगी।

पीएम-गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान की मल्टी ट्रैकिंग परियोजना को मंगलवार को केंद्रीय मंत्रीमंडल ने हरी झंड़ी दे दी है। 259 किमी लंबे रतलाम-गोधरा-वडोदरा सेक्शन में तीसरी और चौथी रेल लाइन डालने पर लगभग 8885 करोड़ रुपए खर्च होंगे। काम अगले साल शुरू हो जाएगा।

समय-सीमा में काम पूरा करने की रहेगी चुनौती

लगातार बढ़ते जा रहे पैसेंजर और गुड्स ट्रैफिक को देखते हुए रेलवे बड़े स्तर पर तैयार कर रहा है। दिल्ली-मुंबई रूट भारतीय रेलवे का सबसे व्यस्ततम मार्ग है। रेलवे की प्लानिंग पूरे राजधानी रूट में तीसरी और चौथी लाइन बिछाने की चल रही है। रतलाम मंडल का रतलाम-गोधरा-वडोदरा सेक्शन उसी योजना का हिस्सा है। बढ़ते पैसेंजर और गुड्स ट्रैफिक के चलते यह बहुत जरूरी था। डिमांड भी लंबे समय की जा रही थी। अब रेलवे को कंस्ट्रक्शन पर ध्यान देना होगा क्योंकि प्रोजेक्ट को समय सीमा में पूरा करना भी एक चुनौती भरा काम है। तीसरी और चौथी रेल लाइन डलने से यात्रियों के साथ रेलवे को भी फायदा होगा। इससे नई यात्री ट्रेनों की संख्या बढ़ाने में मदद मिलेगी तो गुड्स लोडिंग बढ़ने से रेलवे की आय में भी इजाफा होगा।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *