Power Cut Ratlam: रतलाम शहर में आज बिजली उपभोक्ताओं को पावर कट के चलते परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बिजली कंपनी द्वारा आज रविवार, 3 अगस्त को शहर के कई क्षेत्रों में पावर कट हेतु सूचना जारी की है। रतलाम शहर में यह पावर कट चंबल ग्रिड पर 33/11 केवी चंबल सब स्टेशन में नए पेंथर कंडक्टर लगाने का कार्य के चलते दिया गया है।
दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक रहेगी बिजली सप्लाई बंद
रतलाम शहर में मेंटेनेंस कार्य के चलते आज 4 घंटे का पावर कट दिया गया है। बिजली कंपनी द्वारा आज रविवार, 3 अगस्त को चंबल ग्रिड पर 33/11 केवी चंबल सब स्टेशन में पुराने डॉग कंडक्टर की जगह नए पेंथर कंडक्टर लगाने का कार्य करने हेतु मेंटेनेंस कार्य के चलते आज दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक शहर की विभिन्न क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। जानकारी के अनुसार आज दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रतलाम शहर में इंडस्ट्रियल एरिया सहित 20 से अधिक इलाकों में बिजली आपूर्ति 4 घंटे प्रभावित होगी।
इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली आपूर्ति बंद
रतलाम शहर में आज पावर कट के दौरान दोपहर 12:00 बजे से शिव नगर, महेश नगर, विनोबा नगर डी कॉलोनी, विनोबा नगर पानी की टंकी क्षेत्र, गोपाल नगर, ग्लोबस टाउनशिप, इंडस्ट्रियल एरिया, मॉर्निंग स्टार स्कूल, एसएसआईटी कॉलेज, सर्जन कॉलेज, डोसी गांव रेल नगर, श्री राम नगर, परफैक्ट्र केमिकल, चंबल कॉलोनी, अंबिका नगर, ग्लोबस सिटी, शिव शंकर कॉलोनी और साईं लीला इंडस्ट्रीज एरिया शाम 4:00 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
इसके अलावा अनमोल नगर, मीराकुटी, चांदमारी, रिटायर्ड कॉलोनी, गांधी नगर,
घटला कॉलोनी, मछली मार्केट, देवरा देवनारायण नगर, गुजरात मांगलिक हॉल, नूरानी मस्जिद और रेलवे पॉवर हाउस उच्च दाब कनेक्शन में 4 घंटे बिजली सप्लाई बंद रहेगी। बिजली विभाग द्वारा इस दौरान उपभोक्ताओं को समस्याओं से बचने हेतु उचित प्रबंध करने के लिए सूचना जारी की गई।