Ratlam News: रतलाम जिले में वोल्टेज की समस्या होगी अब खत्म, बिजली सबस्टेशन से सप्लाई हुई शुरू

Saroj kanwar
1 Min Read

Ratlam News: जिले के आलोट के सांगाखेड़ा में बिजली कंपनी का सब स्टेशन चार्ज हो गया है। यहां से शुक्रवार को सप्लाई शुरू हुई। 2 करोड़ रुपए की लागत से बने सब स्टेशन से आसपास के गांवों के 2 हजार से ज्यादा ग्रामीणों को अब वोल्टेज सहित अन्य समस्या नहीं होगी। आरडीएसस योजना में अब 8 सब स्टेशन तैयार हो चुके हैं। इसमें सांगाखेड़ा, राजाखेड़ी, बरखेड़ी, गुर्जर बर्डिया, आम्बा, बड़ायला

माताजी, नायन, भाटखेड़ी शामिल है। बिजली कंपनी इंदौर के एमडी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि रतलाम के साथ इंदौर जिले में 11 और उज्जैन जिले में भी 11 सब स्टेशन तैयार हुए हैं। वहीं मंदसौर, आगर, धार, बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा, शाजापुर, आगर, देवास, झाबुआ आदि जिलों में 2 से 8 सब स्टेशन बनाकर इनसे सप्लाई की जा रही है। अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा, कार्यपालन यंत्री महेंद्र मेढा की उपस्थिति में सब स्टेशन से सप्लाई शुरू हुई।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *