Ratlam News: मध्य प्रदेश में रतलाम जिले में ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर बड़ी कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार यह मामला रतलाम जिले के आलोट जनपद की ग्राम पंचायत गुलबालोद से सामने आया है। गुलबालोद ग्राम पंचायत के सचिव अर्जुनसिंह पंवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने हेतु आदेश जारी कर दिया गया है। ग्राम पंचायत गुलबालोद के ग्राम सचिव को निलंबित करने के आदेश जिला पंचायत के सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव ने जारी किए हैं।
ई केवाईसी कैंप से नदारत रहना सचिव को पड़ा भारी
रतलाम जिले की गुलबालोद ग्राम पंचायत में 23 जुलाई को ई-केवाईसी कैंप का आयोजन किया गया था। इस कैंप की सचिव अर्जुनसिंह पंवार को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लेकिन कैंप के दौरान ड्यूटी से नदारद रहना ग्राम पंचायत सचिव को भारी पड़ गया। जब ग्राम सचिव से इस बारे में फोन पर बात की गई तो कोई जॉब नहीं मिला और ईकेवाईसी कैंप के दौरान गांव का पंचायत कार्यालय भी बंद मिला। जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ द्वारा ग्राम सचिव को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत गुलबालोद में 23 जुलाई को कैंप के दौरान एक भी ईकेवाईसी नहीं हुई थी और 24 जुलाई को मात्र 5 ई-केवाईसी ही हुई। इसके बाद विभाग द्वारा ग्राम सचिव को कम प्रगति पर नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन सचिव की और से इसका कोई जवाब नहीं दिया गया। जिस पर जिला पंचायत सीईओ ने इसे ड्यूटी के दौरान बड़ी लापरवाही मानते हुए मप्र पंचायत सेवा नियम 1999 के तहत सचिव अर्जुनसिंह पंवार को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए।