Ratlam News: रतलाम जिले के जावरा क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। मृतक महिला की मां द्वारा हत्या की आशंका जताए जाने के बाद प्रशासन ने महिला की मौत के चार दिन बाद कब्र खोदकर पोस्टमार्टम हेतु शव बाहर निकाल लिया है। जावरा नगर के गाड़ीखाना क्षेत्र में एक महिला की 4 दिन पहले संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। तब मायकेवालों की उपस्थिति में जनाजा निकाला और शव को कब्रिस्तान में विधिवत तरीके से दफना दिया था। चौथे दिन मृतका की मां ने हत्या की आशंका जताते हुए शव का पोस्टमार्टम करने की मांग की। इसलिए पुलिस ने कब्र से शव निकाला और रतलाम मेडिकल कॉलेज भिजवाया, जहां आज सोमवार को पैनल पीएम होगा।
पुलिस ने मर्ग कायम करके शुरू की जांच
सिटी थाने के सब इंस्पेक्टर कमाल सिंह बामनिया ने बताया कि गाड़ीखाना निवासी 35 वर्षीय यास्मीन बी पति फिरोज मेव की 30 जुलाई की रात मौत हो गई थी। परिजन के मुताबिक रात में यास्मीन की तबीयत अचानक खराब हुई। वह बेहोश हो गई और निजी नर्सिंग होम ले गए तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मायके ग्राम हतनारा सूचना दी।
31 जुलाई की सुबह मायके से परिजन आए। सभी की मौजूदगी में मेवातीपुरा के पास कब्रिस्तान में यास्मीन बी का शव दफना दिया। जांच अधिकारी बामनिया ने बताया चौथे दिन 3 अगस्त को मृतक यास्मीन की मां हारून बी निवासी ग्राम हतनारा ने आशंका जताई। कहा कि ससुराल वाले परेशान करते थे। उसके साथ कोई घटना हुई होगी। हमें हत्या की आशंका है। पीएम करवाना चाहते हैं। इसी आधार पर एसडीएम त्रिलोचन गौड़ के यहां पुलिस ने शव को कब्र से निकालने की अनुमति के लिए आवेदन दिया। एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार वैभव कुमार जैन मौके पर पहुंचे और उनकी उपस्थिति में पुलिस ने कन्न से शाम को शव को बाहर निकाला तथा पीएम के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज भिजवाया है। थाना प्रभारी जितेंद्रसिंह जादौन ने बताया अब पीएम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।