Ratlam News: रतलाम के जावरा में भारी बारिश से जन-जीवन हुआ अस्त-व्यस्त, 24 घंटे में बरसात 7 इंच पानी 

Saroj kanwar
3 Min Read

Ratlam Weather Update: रतलाम जिले के जावरा शहर व आसपास क्षेत्र में रविवार को भी दोपहर 12.30 बजे से घंटेभर में ही वाई इंच से ज्यादा पानी गिर गया। इसके पहले शनिवार शाम 4.30 बजे जावरा में 4.19 इंच बारिश हुई थी। स्पष्ट है कि सिर्फ 24 घंटे के भीतर जावरा में 7 इंच पानी गिरा। इसके साथ मिलाकर इस मानसून सीजन में अब तक कुल 42 इंच बारिश हो चुकी है। पिछले साल अब तक 31.67 इंच थी। रविवार दोपहर 12.30 बजे से 1.30 बजे तक मूसलाधार पानी गिरा। इसके बाद भी रिमझिम का दौर शाम तक चला। हस्यिाखेड़ा तरफ से आ रहे नाले का पानी ओवरफ्लो होकर पटेल कॉलोनी व आसपास की अन्य कॉलोनियों में घुस गया। वहां कुछ घरों में भी पानी भरा है। 

नगर के मध्य बहने वाला पीलियाखाल इस सीजन में चौथी बार उफान पर आ गया। निलेश सोलंकी ने बताया खाल ने शनिवार शाम को भी किनारे छू लिए थे। लगातार बारिश से खेतों में फसलें खराब होने लगी हैं। कृषि विभाग और कृषि वैज्ञानिकों ने पानी निकासी करने की एडवाइजरी जारी की है। ज्यादा देर तक पानी भरा रहने से पौधे सड़ने लगते है इसलिए किसान तुरंत निकासी करें। रविवार को जावरा-उज्जैन बायपास तिराहे और भीमाखेड़ी क्षेत्र में कई खेत तालाब बन गए। फसलें डूब गई। नगर की ज्यादातर सड़कों पर नदी की तरफ पानी का फ्लो बना रहा। हम्मालपुरा निवासी अमजद कादरी का कहना है कि दो से ढाई फीट पानी सड़क पर भरने से आवागमन में दिक्कत हुई। कुछ घरों में भी जलभराव हुआ।

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष का दर्द छलका, मेरे घर नाव लेकर आएं

भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष कानसिंह चौहान ने भारी बारिश से हो रही समस्याओं के चलते अपना दर्द फेसबुक पोस्ट से बयां किया है। दरअसल वे जिस खारीवाल कॉलोनी में रहते हैं, वहां नपा ने नाली नहीं बनाई। थोड़ी-सी बारिश में जलभराव हो जाता हैव घरों में पानी घुसता है। इसे लेकर उन्होंने लिखा हमारे घर खारीवाल कॉलोनी में आपका स्वागत है लेकिन माफ करें आपको नाव से आना पड़ेगा। बच्चों को तैरना सिखाने की भी सुविधा है। वर्द का हद से गुजरना है दवा हो जाना इसलिए अब शिकायत करना बंद कर दिया है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *