रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने गोवा में अपनी ड्रीम वेडिंग की सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीर और वीडियो वायरल हो रही है। ऐसे में कपल की नई फोटो सामने आई है इसे जैकी के कजिन भाई ने सोशल मीडिया पर शेयर की है और तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। रकुल प्रीत सिंह अब मिस से मिसेज बन गयी है।
जैकी के चचेरे भाई निक्की भगनानी ने शेयर किया
शादी के बाद इस न्यूली वेद कपल की एक फोटो सामने आयी हैं जिसे जैकी के चचेरे भाई निक्की भगनानी ने शेयर किया। इस तस्वीर में निक्की ‘भैया ‘और ‘भाभी ‘के साथ पोज़ देते हुए नजर आ रहे हैं। फोटो में देख सकते हैं कि रकुल शॉर्ट फ्लावर जम्प सूट पहने हुए नजर आ रही है। इस दौरान उन्होंने हाथों की मेहंदी और चूड़ा पहने हुआ है जो एक्ट्रेस की खूबसूरती में चांद लगा रहे हैं।
वहीं जैकी एक चैक शर्ट पहने हुए नजर आ रहे इसी बीच एक्ट्रेस की विदाई का वीडियो सामने आया है जिसमें रकुल विदाई की रस्म करती हुई नजर आ रही है। इसके मौके पर रकुल के चेहरे पर कोई उदासी नहीं बल्कि स्माइल देखने को मिल रही है। एक्ट्रेस के आसपास उनके परिवार के लोग भी नजर आ रहे हैं।
रकुल और जैकी की शादी में बॉलीवुड सितारों का मेला लगा था
रकुल और जैकी की शादी में बॉलीवुड सितारों का मेला लगा था। अक्षय कुमार से लेकर टाइगर श्रॉफ ,अनन्या पांडे ,शाहिद कपूर ,आदित्य रॉय कपूर ,मीरा राजपूत ,वरुण धवन ,नताशा दलाल ,आयुष्मान कुमार खुराना समेत कई सेलेब्स पहुंचे थे।