देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर की मौसम अचानक बदलाव आया है। दिल्ली एनसीआर में ज्यादातर हल्की बारिश दर्ज की गई जिसके चलते सर्दी तुरंत बढ़ गई है। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली में घना कोहरा छाने से और वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। मौसम विभाग ने 15 और 16 जनवरी के बीच एक और पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम और आसपास के मध्य भारत पर सक्रिय होने की संभावना ऐसे देश की कई क्षेत्र में बारिश होगी इस पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव दिल्ली एनसीआर के इलाको पर भी देखने को मिलेगा। इससे कई वजह से दिल्ली एनसीआर के इलाकों में 14 और 15 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है।
आईएमडी ने जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विभाग विभाग का अनुमान है कि ,14 जनवरी को दिल्ली में सुबह के समय में ज्यादा से ज्यादा इलाकों में घना कोहरा हो सकता है। इसके लिए अभी से येलो अलर्ट जारी किया गया है । कुछ स्थानों पर अधिकतम कोहरा छाने से विजिबिलिटी जीरो हो सकती है। आज दिन में आसमान साफ रहेगा शाम या रात के वक्त धनुध या कोहरा छाने की संभावना है। एनसीआर के इलाकों में व्ही ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है।
राष्ट्रीय राजधानी के अधिकतर स्थानों पर 15 जनवरी को सुबह के वक्तघना कोहरा छाने की आशंका है
राष्ट्रीय राजधानी के अधिकतर स्थानों पर 15 जनवरी को सुबह के वक्तघना कोहरा छाने की आशंका है ऐसे में येलो अलर्ट जारी किया गया है कुछ जगहों पर अति कोहरा छाने की संभावना है। आसमान में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी जिससे शाम या रात के वक्त हल्की मध्यम बारिश देखने को मिल सकती हो सभी विभागों की ताजा अपडेट के अनुसार ,एनसीआर के शहरों में ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।
दिल्ली एनसीआर में पिछले दिनों हुई बूंदाबांदी की वजह से अचानक तापमान नीचे गिर गया ऐसे में हाड़ कंपकंपाने वाली ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने 16 जनवरी की मौसम को लेकर अपडेट जारी की है। इस दिन दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है हालांकि सुबह के वक्त धुंध या हल्का कोहरा छाया रहेगा। के समय आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। सुबह हल्की और मध्यम बारिश होने की संभावना है। शाम और रात के वक्त बूंदाबादी या कोहरा छाने की आशंका है एनसीआर के अधिकांश शहरों में भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा।