Railway Recruitment 2025: बिना परीक्षा के सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिस के पदों पर होगी बहाली, बस करना होगा ये काम 

Saroj kanwar
3 Min Read

RRB Central Railway Recruitment 2025 : अगर आप भी रेलवे में नौकरी करना चाहते है तो इस खबर को ध्यान से पढ़ें. हाल ही में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने सेंट्रल रेलवे मुंबई में अप्रेंटिस के 2418 पदों पर बमपर भर्तियां निकाली है.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकते है. सभी इच्छुक उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

]बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 12 आगस्त, 2025 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार 11 सितंबर, 2025 तक अपना आवेदन ऑनलाइन दे सकते है. 

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्य प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवार के न्यूनतम मार्क्स 50 प्रतिशत से कम नहीं होनी चाहिए. इन पदों के लिए इंजीनियरिंग ग्रेजुएट और डिप्लोमा होल्डर आवेदन नहीं कर सकते हैं. 

आयु सीमा

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी. कैंडिडेट्स के आयु की गणना 12 अगस्त, 2025 के आधार पर की जाएगी.

आवेदन शुल्क

सामान्य उम्मीदवार को  100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं, आरक्षित वर्ग SC, ST, PWD और महिला आवेदकों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन मेरिट बेसिस और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा. इसके लिए कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी.

जरूरी डॉक्यूमेंट्स 

उम्मीदवारों के पास 10वीं मार्कशीट, बर्थ सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र, PwBD सर्टिफिकेट, आरक्षित वर्ग SC/ST/OBC सर्टिफिकेट, NCVT /SCVT सर्टिफिकेट होने चाहिए.

ऐसे करें आवेदन

–  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rccr.com पर जाएं.

– होमपेज पर जाने के बाद संबंधित लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन करें.

-उसके बाद फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारियों को दर्ज करें और सभी डॉक्यूमेंट को सही साइज में अपलोड करें.

– आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को चेक करने के बाद उसे सबमिट कर दें.

– लास्ट में फॉर्म का प्रिंट आउट भविष्य के लिए निकाल लें.
 

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *