RailOne Super App: भारतीय रेलवे ने डिजिटल सुविधा को एक नई दिशा देते हुए अपना सुपर ऐप RailOne लॉन्च किया है। 1 जुलाई 2025 को जारी हुए इस ऐप का उद्देश्य यात्रियों को एक ही प्लेटफॉर्म पर रेलवे से जुड़ी तमाम सेवाएं देना है। इस ऐप को Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म से डाउनलोड किया जा सकता है।
RailOne ऐप से मिलेंगी ये 9 सुविधाएं
रेल मंत्रालय के मुताबिक, RailOne ऐप को ‘वन स्टॉप रेलवे सॉल्यूशन’ के रूप में विकसित किया गया है। इस ऐप के माध्यम से यात्रियों को निम्नलिखित 9 मुख्य सुविधाएं मिलेंगी:
- रिज़र्व टिकट की बुकिंग
- अनरिज़र्व टिकट बुकिंग
- प्लेटफार्म टिकट खरीदने की सुविधा
- मंथली पास बनवाने की सुविधा
- ट्रेन की रियल-टाइम ट्रैकिंग (Live Train Tracking)
- PNR स्टेटस चेक करना
- ऑनलाइन फूड ऑर्डर करना
- रेलवे से शिकायत और मदद लेना
- रिज़र्व टिकट के लिए TDR फाइल करना
अब नहीं पड़ेगी अलग-अलग ऐप की जरूरत
RailOne App की सबसे बड़ी खासियत है कि यह आपको कई अलग-अलग ऐप की जगह एक ही ऐप में सारी सेवाएं उपलब्ध कराता है। यानी अब आपको टिकट बुकिंग के लिए एक, ट्रेन ट्रैकिंग के लिए दूसरा और खाना ऑर्डर करने के लिए तीसरा ऐप रखने की जरूरत नहीं है।
Single Sign-On: पासवर्ड रखने की झंझट खत्म
इस ऐप में Single Sign-On फीचर दिया गया है। जिससे यूजर्स को बार-बार अलग-अलग पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उपयोगकर्ता RailConnect या UTS on Mobile App की मौजूदा यूज़र आईडी से सीधे लॉगिन कर सकते हैं।
Railway e-Wallet की सुविधा भी उपलब्ध
RailOne ऐप में यूजर्स के लिए Railway e-Wallet भी जोड़ा गया है। यह वॉलेट सुरक्षित लॉगिन के लिए mPIN और बायोमेट्रिक लॉगिन की सुविधा देता है। इससे तेज ट्रांजैक्शन और सुरक्षित भुगतान संभव हो पाएगा।
नए यूजर्स के लिए आसान रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
RailOne ऐप में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को बेहद सरल और फास्ट बनाया गया है। सिर्फ बेसिक जानकारी देकर कोई भी नया यूजर रजिस्ट्रेशन कर सकता है। वहीं जो यात्री सिर्फ पूछताछ या ट्रेन की जानकारी लेना चाहते हैं। वे गेस्ट लॉगिन के जरिए OTP से भी लॉगिन कर सकते हैं।
रेल मंत्री ने किया RailOne ऐप का उद्घाटन
RailOne Super App को CRIS (Centre for Railway Information Systems) ने विकसित किया है। ऐप का शुभारंभ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने CRIS के 40वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर किया। रेलवे के अनुसार यह ऐप यात्रियों को बेहतर डिजिटल अनुभव प्रदान करेगा।
डिजिटल इंडिया की ओर रेलवे का एक और कदम
भारतीय रेलवे लगातार यात्रियों को स्मार्ट, डिजिटल और सहज सुविधाएं देने की दिशा में काम कर रहा है। RailOne ऐप इसी दिशा में एक क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है। यह न सिर्फ यात्रियों के लिए सुविधाजनक है। बल्कि रेलवे की डिजिटल दक्षता भी बढ़ाता है।