Railway Reemployment Policy :अब रिटायर कर्मचारी फिर से कर सकेंगे नौकरी, रेलवे में नौकरी का दूसरा मौका

Saroj kanwar
4 Min Read

Railway Reemployment Policy: रेलवे विभाग में रिटायर कर्मचारियों को दोबारा बहाल करने को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। रेलवे बोर्ड ने स्तर 1 से 9 तक के खाली पदों पर पुनः नियुक्ति के नियमों में ढील दी है। इसका मतलब यह है कि अब उच्च स्तर से रिटायर हुए कर्मचारियों को भी उन्हीं पदों पर फिर से नियुक्त किया जा सकता है। जिन पदों पर कम स्तर के रिटायर कर्मचारी उपलब्ध नहीं हैं।

नए नियम से बदले पुनः नियुक्ति के मानक

रेलवे बोर्ड की ओर से जारी नए दिशा-निर्देशों के अनुसार अब उसी विभाग के रिटायर कर्मचारी जिनका सेवा स्तर पद से ऊंचा है। उन्हें भी नियुक्त किया जा सकता है, बशर्ते उसी स्तर के रिटायर कर्मचारी उपलब्ध न हों। पहले यह व्यवस्था सिर्फ उन्हीं कर्मचारियों के लिए थी जो उसी ग्रेड से रिटायर हुए थे।

डीआरएम को मिला बड़ा अधिकार

नए नियमों के अंतर्गत मंडल स्तर पर नियुक्तियों का अधिकार अब डिविजनल रेलवे मैनेजर (DRM) को दिया गया है। हालांकि मुख्यालय स्तर पर नियुक्तियों की अंतिम मंजूरी महाप्रबंधक के पास ही रहेगी। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि कितने रिटायर कर्मचारियों की पुनः नियुक्ति की जाएगी। इसका निर्णय भी महाप्रबंधक ही लेंगे।

वित्त मंत्रालय और रेलवे बोर्ड से मंजूरी

इस नए निर्णय को रेलवे बोर्ड और वित्त मंत्रालय से औपचारिक मंजूरी मिल चुकी है। इसमें यह शर्त जोड़ी गई है कि पुनः नियुक्ति केवल आवश्यकता और परिस्थिति के आधार पर सोच-समझकर की जाए। यह निर्णय अनावश्यक नियुक्तियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से भी लिया गया है।

रेलवे विभाग में जागी नई उम्मीद

इस नई नीति के लागू होते ही रेलवे के सेवानिवृत्त कर्मचारियों में नई ऊर्जा और उम्मीद जागी है। विशेष रूप से वे कर्मचारी जो अभी भी परिवार की आर्थिक जिम्मेदारियों से जुड़े हुए हैं, उनके लिए यह निर्णय फिर से नौकरी पाने का सुनहरा अवसर बनकर आया है।

बच्चों की शिक्षा और घरेलू जरूरतों में मिलेगा सहारा

कई रिटायर कर्मचारी अपनी पारिवारिक जरूरतों और बच्चों की पढ़ाई के खर्च को लेकर चिंतित रहते हैं। ऐसे में रेलवे का यह फैसला न केवल उन्हें दोबारा आत्मनिर्भर बनाएगा। बल्कि नौकरी के अनुभव को उपयोग में लाकर विभाग को मजबूती भी देगा।

रेलवे संचालन को मिलेगी मजबूती

इस नीति का एक और बड़ा लाभ यह होगा कि रेलवे विभाग को अनुभवी और प्रशिक्षित कर्मचारियों की सेवा एक बार फिर मिल सकेगी। इससे विभाग के दैनिक संचालन, प्रशिक्षण, तकनीकी देखरेख और व्यवस्थाओं में भी गति आएगी।

डिविजनल रेलवे प्रबंधक ने दी जानकारी

मंडल रेलवे प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि रेलवे बोर्ड की ओर से आदेश प्राप्त हो चुका है और इसके क्रियान्वयन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने कहा “पुनः नियुक्ति प्रक्रिया को सुचारु बनाने के लिए एक पैनल तैयार किया जा रहा है ताकि पात्र रिटायर कर्मचारियों की पहचान कर उन्हें बिना किसी रुकावट के पुनः नियुक्त किया जा सके।”

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *