भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम को चार विकेट से शिक्षत देकर फाइनल को अपने नाम कर लिया। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जिस तरह का प्रदर्शन टीम इंडिय ने किया ICC विश्वकप तो उससे बेहतर प्रदर्शन बाकी किसी ने नहीं किया। आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया मिली हार के बाद भारतीय टीम ने गजब का प्रदर्शन किया। भारत ने इसके बाद जिस तरह का प्रदर्शन किया है इसके बाद भारतीय टीम ने गजब की वापसी की है। और पहले t20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता फिर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ख़िताब अपने नाम किया।
भारत को विश्व कप 2023 की फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने हार का सामना करना पड़ा था
भारतीय टीम ने आईसीसी विश्व कप 2023 राहुल द्रविड़ की कोचिंग में खेला था ,वहीं इसके बाद t20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम ने राहुल द्रविड़ की कोचिंग में ही जीता था लेकिन गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत में पहला आईसीसी टूर्नामेंट खेला और इसी में जीत हासिल की है। ऐसे गौतम गंभीर ने बताया कि राहुल की किस गलती की वजह से भारत को विश्व कप 2023 की फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने हार का सामना करना पड़ा था।
गौतम गंभीर ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद कहा की ,
देखिये (6 गेंदबाज) इसकी शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से हो चुकी थी । जब हम वनडे सीरीज हार गए थे उस समय हमारी टीम में छठे गेंदबाज की भूमिका रियान प्राग निभा रहे थे जबकि उससे पहले हमारे पास सिर्फ पांच गेंदबाज होते थेपांच फील्डर अंदर और दो नई गेंद अगर आप पांच गेंदबाज के साथ मैदान में जाएंगे तो गेंदबाजों पर बहुत अधिक दबाव होगा। मेरा प्लान सिंपल था मुझे पहले दिन से 6 गेंदबाज चाहिए थी इसके लिए अगर बल्लेबाजी की कुर्बानी देनी पड़े तो कोई दिक्कत नहीं है। क्योंकि बल्लेबाज मैच को सेट करते हैं और गेंदबाज आपको टूर्नामेंट जीत कर देते हैं ।
गौतम गंभीर की कोचिंग में हुई थी भारतीय टीम की किरकिरी
गौतम गंभीर जब से भारतीय टीम के कोच बने हैं, उसके बाद भारतीय टीम का प्रदर्शन वनडे टेस्ट में काफी खराब रहा था। पहले भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ वनडे में हार झेलनी पड़ी थी उसके बाद भारत को टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के सामने घर में तीन मैचों की सीरीज व्हाइट वास का सामना करना पड़ा। वहीं उसके बाद ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1 -4 से हार सामना करना पड़ा। हालांकि गौतम गंभीर ने सभी को करारा जवाब दे दिया। अपनी कोचिंग में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ख़िताब अपने नाम कर लिया।