राजस्थान में 129 पीटीआई टीचरों का बर्खास्त करने का मामला सामने आया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी डिग्री के जरिए नौकरी हासिल करने वाले 129 PTI टीचरों को बर्खास्त कर दिया। ये टीचर लगभग 6 महीने से नौकरी कर रहे थे जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद यह कार्रवाई की गई।
244 अभ्यर्थी नकली डिग्री और डॉक्यूमेंट के जरिए नियुक्ति हासिल की थी।
टीचरों की मार्कशीट ,डिग्री ऑनलाइन और ऑफलाइन फॉर्म की जांच के बाद फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। मिली जानकारी के अनुसार ,साल 2022 में 5546 पदों पर भर्ती निकली थी इसमें 12वीं तक की पढ़ाई और शारीरिक शिक्षा प्रमाण पत्र डिप्लोमा की जरूरत थी। PTI भर्ती में सफल अभ्यर्थियों की डिग्री और अन्य डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन किया गया। जिसमें कई डॉक्यूमेंट नकली पाए गए। सिलेक्टेड 321 अभ्यर्थियों की दस्तावेज मेंविसंगतिया पाई गई। जाँच में पाया गया कि ऐसे लोगों को भी नौकरी मिली है जिन्होंने आठवीं तक की पढ़ाई की थी। 244 अभ्यर्थी नकली डिग्री और डॉक्यूमेंट के जरिए नियुक्ति हासिल की थी।
शिक्षा विभाग में खलबली मच गई
वही जब इस मामले में खुलासा हुआ तो शिक्षा विभाग में खलबली मच गई। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुक्शो देवी की ओर से 14 जनवरी फर्जीवाड़ा करने वाला शिक्षकों को बर्खास्त करने का आदेश जारी किया। जयपुर स्तर पर गठित कमेटी की रिपोर्ट में गंभीर फर्जीवाड़ा साबित होने पर शारीरिक शिक्षा शिक्षक भर्ती 2022 में चयनित अभ्यर्थियों की जांच की गई। फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी हासिल करने वालों में धौलपुर जिले में 12 पीटीआई शिक्षक शामिल हैं।