पोस्ट ऑफिस आरडी 500 प्रति माह 5 साल – देखें कैलकुलेशन

Saroj kanwar
3 Min Read

पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम एक बहुत ही आसान और सुरक्षित तरीका है जिससे आप हर महीने सिर्फ ₹500 जमा करके अच्छा पैसा इकट्ठा कर सकते हैं। ये योजना उन लोगों के लिए खास है जो छोटी-छोटी बचत करके भविष्य के लिए बड़ा फंड बनाना चाहते हैं। 5 साल की अवधि के बाद आपको आपके जमा पैसे पर अच्छा ब्याज मिलता है जिससे आपकी बजट और बढ़ जाती है। यह योजना सभी के लिए सुविधाजनक इसमें निवेश करना बेहद सरल है ।

पोस्ट ऑफिस में ₹500 जमा करने पर 5 साल में कितना निवेश मिलेगा

इस पोस्ट में हम जानकारी देने जा रहे हैं की पोस्ट ऑफिस में ₹500 जमा करने पर 5 साल में कितना निवेश मिलेगा। पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में वर्तमान ब्याज दर में 6.7% वार्षिक चल रही है। इस हिसाब से हर महीने 500 रुपए जमा करने पर 5 साल में 35 ,681 रुपए मिलेंगे इसकी कैलकुलेशन इस प्रकार है।

मंथली जमा राशि = 500 रुपये
कुल निवेश 5 साल में = 60*500 = ₹30,000
ब्याज = 6.7% वार्षिक
कुल ब्याज कितनी = 5 हजार 681 रुपये
कुल रिटर्न = 35 हजार 681 रुपये

RD स्कीम भारतीय डाक विभाग के द्वारा चलाई जाने वाली एक बचत योजना है इसमें आप नियमित मासिक जमा के जरिए अपनी बचत को बढ़ा सकते हैं। यह योजना विशेष रूप से उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो नियमित रूप से छोटी-छोटी राशियों का निवेश करना चाहते हैं 1 जनवरी 2024 RD स्कीम पर ब्याज दर से 6.7 प्रति वर्ष है। इसमें ब्याज दर हर तिमाही पर कंपाउंड होती है। इस योजना की अवधि 5 साल होती है इसके बाद आप अपने जवान धन और अर्जित ब्याज को निकाल सकते हैं। योजना में खाता खुलवाए हुए 1 साल होने पर आप जरूर जरूरत पड़ने पर कुल जमा राशि का 50% लोन के रूप में भी ले सकते हैं जिसकी ब्याज दर आईडी ब्याज 2% ज्यादा होती है। पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम की ब्याज दर 6.7% होती है चूंकि ब्याज की गणना चक्रवृद्धि (कंपाउंड) होती है और इसे तिमाही आधार पर जोड़ा जाता है, इसलिए हमें कम्पाउंड इंटरेस्ट फॉर्मूला का उपयोग करना होगा।

A = P (1+r/n)(nt)−1(1 + r/n)^(nt) – 1(1+r/n)(nt)−1 / (r/n)

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *