POCO जो कि बजट स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है ,ने भारतीय बाजार में अपना नया मॉडल POCO C61 लांच किया है। यह डिवाइस विशेष रूप से कीमत और प्रदर्शन के भी संतुलन बनाते हुए मॉडर्न टेक्नोलॉजी सुविधाओं से लैस है।
डिस्प्ले और डिजाइन
पोको c61 में 6 पॉइंट 71 इंच का बेजल-लेस HD+ डिस्प्ले है, जिसमें 1650 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन 90 HZ रिफ्रेश रेट दिया गया है इसके अलावा इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है जो डिवाइस को स्क्रैच और अनेक प्रकार के नुकसान से बचाता है।
प्रदर्शन और प्रोसेसर
इस डिवाइस को मीडिया टेक का हेलियो G36 प्रोसेसर पावर देता है,जो 2 .2 ghz पर क्लॉक किया गया है। यह ओक्टा-कोर प्रोसेसर, विशेष रूप से मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए एक्सीलेंट परफॉर्मेंस सुनिश्चित करता है।
कैमरा और वीडियो
पोको c61 में 8 एमपी का रीयर कैमरा और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा है जो हाई क्वालिटी वाली फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए बेहतर है। यह 1080p का वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट करता है जिसे यूजर को उनके खास पलो को कैप्चर में मदद मिलती है। बैटरी और चार्जिंग 5000 mah की बैटरी दिन भर के इस्तेमाल के लिए काफी और 100 वाट की फास्ट चार्जिंग सुविधा में यह मैच 24 मिनट में चार्ज हो सकतीहै।
कीमत
POCO C61 की कीमत ₹5,999 से ₹8,999 के बीच है, जिसमें 33% की छूट शामिल है। यह प्रोडक्ट Airtel प्रीपेड के साथ लॉक किया गया है और ‘मिस्टिकल ग्रीन’ रंग में उपलब्ध है।