पीएम विश्वकर्मा योजना जो कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार विश्वकर्मा समुदाय में आने वाले 40 से अधिक व्यवसाईयों के लिए चलाई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत लोगों के लिए पारंपरिक व्यवसाय से जोड़ने का संबंधित व्यवसाय क्षेत्र में मदद करने के विशेष कार्य किए जाते हैं।
सरकारी तौर पर चलाई जा रही विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक व्यक्तियों को योजना के निर्धारित नियमों एवं पात्रता मापदंडों के आधार पर आवेदन करना बहुत जरूरी होता है जिसके बाद ही वे योजना के सभी लाभों के लिए पात्र होते हैं।
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन करने हेतु सरकार के द्वारा आधिकारिक पोर्टल को भी लॉन्च किया गया है जहां पर विश्वकर्मा योजना संबंधित सभी प्रकार की जानकारी को भी अनिवार्य तौर पर उपलब्ध करवाया गया है। ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना काफी सरल है।
पीएम विश्वकर्मा योजना रजिस्ट्रेशन
पीएम विश्वकर्मा योजना की सबसे खास बात तो यह है कि इसमें लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होता है बल्कि इसकी आवेदन प्रक्रिया समेत अन्य सभी कार्य बिल्कुल ही फ्री में किए जाते हैं। हालांकि योजना में शामिल होने के लिए कुछ विशेष दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है।
जो भी व्यक्ति नए हैं तथा पीएम विश्वकर्मा योजना में व्यावसायिक क्षेत्र में वृद्धि करने के लिए जुड़ना चाहते हैं तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से योजना में संदर्भ में सभी प्रकार के नियम एवं पात्रताओं की जानकारी स्पष्ट रूप से देने वाले हैं साथ में ही आवेदन करने का तरीका भी बताएंगे।
Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana Registration 2025 Overview
विभाग का नाम | सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय |
योजना का नाम | पीएम विश्वकर्मा योजना |
प्रशिक्षण के दौरान वेतन | ₹500 प्रतिदिन |
प्रशिक्षण अवधि | 5-7 दिन |
लाभ | टूलकिट के लिए ₹15000 की सहायता |
लाभार्थी | भारत के सभी पात्र नागरिक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
Category | Sarkari Yojana |
आधिकारिक वेबसाइट | https://pmvishwakarma.gov.in/ |
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए पात्रता मापदंड
पीएम विश्वकर्मा योजना को संतुलित और आकर्षित बनाने के लिए कुछ पात्रता मापदंड भी लागू किए गए हैं जो निम्न प्रकार से हैं:-
- भारतीय नागरिक कोई भी व्यक्ति जो विश्वकर्मा समुदाय के अंतर्गत आते हैं वे आवेदन कर सकते हैं।
- योजना में आवेदक व्यक्ति की आयु 18 वर्ष या फिर उससे ऊपर की होनी चाहिए।
- वह पहले से पारंपरिक कार्य में संलग्न हो या फिर उसमें बढ़ोतरी करना चाहता हो।
- इस योजना में केवल राशन कार्ड धारक व्यक्ति शामिल हो सकते हैं।
- विश्वकर्मा योजना महिला एवं पुरुष दोनों के लिए ही लाभ देती है।
पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य
केंद्र स्तर पर चलाई जा रही पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य केवल यही है कि ऐसे व्यक्ति जो विश्वकर्मा समुदायों के अंतर्गत आते हैं परंतु आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण अपने पारंपरिक कार्यो से बढ़ चुके हैं उन सभी के लिए उनके कार्य पथ पर वापस लाना है।
इसके अलावा ऐसे व्यक्ति जो छोटे स्तर पर व्यवसाय में संलग्न तो है परंतु उसमें बढ़ोतरी नहीं कर पा रहे हैं उन सभी के लिए व्यवसाय में वृद्धि करने हेतु सहायता प्रदान करना है ताकि देश में व्यवसाय क्षेत्र में अधिक उन्नति हो सके और इन लोगों के आर्थिक जीवन में भी सुधर पाए।
पीएम विश्वकर्मा योजना की विशेषताएं
पीएम विश्वकर्मा योजना की विशेषताएं निम्न प्रकार से है:-
- इस योजना के अंतर्गत पारंपरिक व्यवसाय को के लिए अधिक महत्वता दी जाती है।
- राष्ट्रीय स्तर की योजना होने के कारण देश के सभी राज्यों के लोगों के लिए लाभ दे रही है।
- विश्वकर्मा योजना में सर्टिफिकेट भी दिया जाता है जो व्यवसायिकों के लिए काफी सहायक होता है।
- इस योजना के अंतर्गत व्यक्तियों के लिए प्रशिक्षण सुविधा भी प्रदान की जाती है।
- योजना से संबंधित अन्य विशेषताएं और डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अध्ययन जरूर करें।
पीएम विश्वकर्मा योजना में आवेदन के बाद आगे की प्रक्रिया
पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत जो भी व्यक्ति आवेदन करते हैं उन सभी के लिए आवेदन स्वीकृत हो जाने के बाद आगे की प्रक्रिया के तौर पर 8 से 10 दिनों के प्रशिक्षण कैंप में आमंत्रित किया जाता है जहां पर उनकी उपस्थिति होना बहुत ही जरूरी होतीहै।
विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत आयोजित करवाए गए इन प्रशिक्षण में उन्हें उनके व्यवसाय संबंधी विशेष प्रकार की कौशलता प्रदान करवाई जाती है। प्रशिक्षण पूरा हो जाने के बाद उम्मीदवार के लिए योजना का सर्टिफिकेट और साथ में टूल किट का लाभ दिया जाता है।
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- पीएम विश्वकर्मा योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmvishwakarma.gov.in/ पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाकर सबसे पहले तो रजिस्टर्ड होने की आवश्यकता होगी।
- रजिस्टर्ड हो जाते हैं तो आईडी में पासवर्ड प्राप्त होगा जिसकी मदद से लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन हो जाने के बाद अपनी पूरी डिटेल को सेलेक्ट करते हुए फॉर्म तक पहुंचे।
- फार्म में निर्देशित जानकारी को अनिवार्य तौर पर भरना होगा और डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
- इसके बाद अपनी जानकारी की समीक्षा करते हुए सबमिट करने इस प्रकार से आवेदन हो जाएगा।
पीएम विश्वकर्मा योजना में प्रशिक्षण के दिनों में कितना वेतन मिलता है?
पीएम विश्वकर्मा योजना के प्रशिक्षण के दिनों में प्रतिदिन के हिसाब से ₹500 तक का वेतन मिलता है।
पीएम विश्वकर्मा योजना की टूल किट कितने रुपए तक की होती है?
पीएम विश्वकर्मा योजना की टूल किट ₹15000 तक की होती है।
पीएम विश्वकर्मा योजना फॉर्म स्टेटस कैसे देखें?
पीएम विश्वकर्मा योजना का फॉर्म स्टेटस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण नंबर से चेक कर सकते हैं।