पीएम किसान योजना: 18वीं किस्त की तारीख और किसानों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी

Saroj kanwar
5 Min Read

योजना से जुड़े नौ करोड से अधिक किसानों के लिए खुशखबरी सामने आई है। पीएम किसान योजना केलाभार्थी किसानों की 18वीं किस्त का पैसा जल्दी ही जारी किया जाएगा जिसका पूरा कार्यक्रम पीएम किसान के आधिकारिक पोर्टल पर अपडेट हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 18वीं किस्त जारी करेंगे । ऐसे में योजना के 18वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए खाते की केवाईसी प्रक्रिया पूरी करना अनिवार्य होगा। तो आईए जानते हैं कि ई केवाईसी कैसे करें और कितने किसानों को 18वीं किस्त का लाभ मिलेगा ।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना

पीएम किसान के आधिकारिक पोर्टल की जानकारी के अनुसार ,पीएम नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर 2024 को महाराष्ट्र के वीडियो से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 18वीं किस्त का स्थानांतरित करेंगी। डीबीटी के माध्यम से 9.5 करोड़ लाभार्थी किसानों को 20,000 करोड़ के अधिकतर राशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी । इसके तहत 18वीं किस्त के रूप में लाभार्थियों के बैंक खाते में ₹2000 पहुंचेंगे । इस कार्यक्रम को लेकर पूरी जानकारी सामने आ चुकी है।

17वीं किस्त का लाभ किसानों को दिया जा चुका है

इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान सम्मान निधि योजना लाभार्थी किसानों को संबोधित करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसीमें किसान सम्मान सम्मेलन को संबोधित करते हुए किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की क़िस्त कि जारी की थी जिसके तहत 9.26 करोड़ भारतीय लाभार्थियों किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से 20000 करोड रुपए स्थापित किए गए। आपको बता दे की केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का संचालन कर रही है जिसके अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के किसान परिवार का सालाना ₹6000 की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह राशि लाभार्थी की बैंक खाते में 2-2 हजार रुपए की तीन समान किस्तों में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाती है। इस योजना के अंतर्गत 17वीं किस्त का लाभ किसानों को दिया जा चुका है।

सूची में चेक कर पता लगा सकते हैं कि खाते में क़िस्त का पैसा आया या नहीं

वहीं अब 5 अक्टूबर को इस योजना के तहत18 वी किस्त जारी होनी है । आपके बैंक खाते में किस्त आने का एसएमएस बैंक और सरकार की तरफ से दिया जाता है। यदि किस्त का यह मैसेज आपको प्राप्त नहीं होता है तो आपको बैंक में एटीएम जाकर जान सकते हैं की खाते में किस्त के पैसे में आए हैं या नहीं। इसके अलावा पीएम किसान सम्मन निधि के आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर Beneficiary Status के विकल्प पर अपने रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर ,आधार नंबर या खाता नंबर से लाभार्थी सूची में चेक कर पता लगा सकते हैं कि खाते में क़िस्त का पैसा आया या नहीं।

पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त का लाभ लेने के लिए आपको ई -केवाईसी करवाना जरूरी है। अगर आप एक केवाईसी पीएम किसान के लाभार्थी है और अभी तक यह काम पूरा नहीं करवाया है तो आप यह योजना की 18वीं क़िस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। सरकार की ओर से पहले स्पष्ट किया जा चुका है कि जिन खातों की केवाईसी पूर्ण होगी उनमें ही का किस्त का पैसा भेजा जाएगा । अगर किसका लाभ चाहिए तो यह काम जरूर करवा ले।


eKYC के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर Farmers Corner सेक्‍शन में जाकर e-KYC के विकल्‍प पर क्लिक करें।
अब ई-केवाईसी पेज पर अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें।
सर्च (Search) बटन पर क्लिक करें।
मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
इस ओटीपी को दर्ज करें और सबमिट (Submit) बटन पर क्लिक करें।
प्रक्रिया पूरी होने पर, एक मैसेज स्‍क्रीन पर दिखाई देगा, आपका E-केवाईसी सफलतापूर्वक हो गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *